Jio Special Voucher: समय-समय पर जियो अपने ग्राहकों के लिए किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आती है जहां एक बार फिर से कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नए रिचार्ज प्लान को शामिल किया है लेकिन यह कोई सामान्य रिचार्ज प्लान नहीं है, बल्कि यह डाटा वाउचर प्लान (Jio Special Voucher) है जिसके तहत आपको पूरे साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा.
बस आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए एक एक्टिव प्लान रखना जरूरी है. कोई भी प्रीपेड यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. खास तौर पर वैसे लोग जिन्हें डाटा की ज्यादा आवश्यकता होती है यह उनकी कमी को पूरी करता है, जिसकी कीमत भी बहुत कम है.
Jio Special Voucher: इतनी है वाउचर प्लान की कीमत
जिओ के 5G नेटवर्क का अनुभव करने वाले ग्राहकों के लिए यह वाउचर प्लान बहुत बेस्ट है जिसमें आपको 2GB या फिर उससे ज्यादा का डेली डाटा मिलता है. इसकी कीमत 601 रुपए है जो असल में 12 छोटे-छोटे वाउचर का एक बहुत बड़ा पैकेज है. हर एक वाउचर 51 रुपए का है जिसे आप माय जियो ऐप से आसानी से एक्टिवेट कर सकते है.
ध्यान रखें की 51 रुपए के वाउचर (Jio Special Voucher) का उपयोग केवल उन मासिक प्रीपेड प्लांस पर किया जा सकता है जिसमें डेढ़ जीबी डाटा मिलता है. आप इसकी मदद से डाटा स्पीड और कनेक्टिविटी को भी अपग्रेड कर सकते हैं और 5G का अनुभव ले सकते हैं.
दोस्तों को कर सकते हैं ट्रांसफर
जिओ का जो ₹601 वाला वाउचर (Jio Special Voucher) है, वह माय जिओ अकाउंट के बीच ट्रांसफर भी किया जा सकता है. हालांकि जो ₹51 के छोटे-छोटे वाउचर से उससे अलग से ट्रांसफर नहीं किया जा सकता. जिओ द्वारा यह बताया गया है कि 601 रुपए जो 5G अपग्रेड गिफ्ट वाउचर यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उनके नंबर पर रिडीम करने से पहले ट्रांसफर कर सकते हैं.
आपको इसके लिए माय जिओ अकाउंट में लॉगिन करना होगा और माय वाउचर क्षेत्र पर जाना होगा. यहां पर आपको माय वाउचर को चुनकर रिडीम करना होगा. जैसे ही आप यहां कंफर्म करेंगे, आप 5G नेटवर्क अनुभव कर सकते हैं.
Read Also: CCI Meta Fine: मेटा पर लगा 213 करोड़ का जुर्माना, इस पॉलिसी की वजह से कंपनी को लगा झटका