Jio Plan: जिओ यूजर के लिए कंपनी कई ऐसे किफायती प्लान लेकर आती है, जिसमें लोगों की बार-बार रिचार्ज यह झंझट भी खत्म हो जाती है और कई अतिरिक्त बेनिफिट भी उन्हें मिलते हैं. आज हम जियो (Jio Plan) के कुछ ऐसे ही धमाकेदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको लंबी वैलिडिटी और सस्ते कीमत पर हाई स्पीड इंटरनेट का मजा मिलेगा.

Jio Plan: जिओ एयर फाइबर का 2222 वाला प्लान

अगर हम आपको जिओ एयर फाइबर के 2222 रुपए वाले इस प्लान के बारे में बता दे तो यह 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आपको 30 एमबीपीएस की स्पीड से 1000 जीबी का इंटरनेट देता है. इतना ही नहीं 90 दिनों के इस प्लान में आपको 100 जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिलेगा.

कंपनी द्वारा इसमें आपको फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 800 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल फ्री में देने का प्रबंध किया गया है, जिसमें आप disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव, जी-5, जिओ सिनेमा प्रीमियम और इरोज नाउ समेत कुल 12 ऐप का फ्री एक्सेस पा सकते हैं.

जियो और फाइबर का 3333 वाला प्लान

अगर इस रिचार्ज प्लान के बारे में आपको बता दे तो यहां आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट यूज करने के लिए दिया जा रहा है जहां 1000 जीबी डेटा आपको मिलेगा. इस पैक (Jio Plan) की वैलिडिटी भी 90 दिनों की है, जहां आपको 150 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है.

यहां आपको फ्री कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा जहां आपको 800 से भी ज्यादा टीवी चैनल का फ्री एक्सेस मिलेगा, जिसमें disney+ हॉटस्टार, सोनीलिव, जी 5, जिओ सिनेमा प्रीमियम और इरोज नाउ समेत कुल 12 ओटीटी ऐप का आप आनंद ले सकते हैं, जिसमें आपके मनोरंजन का फुल पैकेज उपलब्ध है.

Read Also: Internship in Google: गूगल के साथ काम करने का है शानदार मौका इस तरह कर सकते हैं आवेदन