हाल ही में देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपने सभी जियो यूजर्स को एक बेहतरीन तोफह दिया है. अगर आप जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर यूजर हैं, तो आप के लिए बड़ी और खुशी की खबर है. एक बार फिर से जियो कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए एक खास ऑफर को लांच किया हैं।
बता दें कि इस ऑफर में आप बिना एक रुपया खर्च करें लगभग 2 साल तक यूट्यूब के प्रीमियम वर्जन का आनंद ले सकते है. यह ऑफर इस लिए सबसे ज्यादा खास है क्योंकि अभी तक यूट्यूब प्रीमियम एक पेड सर्विस है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 149 रुपये देने पड़ते हैं।
लेकिन अब आप जियो के इस नए ऑफर के साथ 2 साल तक बिना किसी खर्च के यूट्यूब के प्रीमियम वर्जन का मजा ले सकते है, और 2 साल में अपने लगभग 3600 रुपये को बचा सकते हैं। तो आइए हम आपको जियो के इस ऑफर के बारे में पूरी जानकारी देते है, और यह भी बताते है कि आप इस ऑफर का मजा कैसे ले सकते हैं।
क्या है जियो का नया ऑफर?
हाल ही में रिलांयस जियो ने अपने सभी ग्राहकों के लिए लिए एक खास ऑफर निकाला हैं. बता दें कि इस ऑफर के तहत जियोफाइबर और जियोएयरफाइबर के कुछ खास प्लान्स लेने वाले ग्राहकों को 24 महीने यानी 2 साल के लिए यूट्यूब प्रीमियम की मेंबरशिप बिल्कुल फ्री में दी जाने वाली हैं।
बता दें कि इस यूट्यूब प्रीमियम में आपको बिना किसी विज्ञापन के वीडियो देखने, वीडियो डाउनलोड करने और बैकग्राउंड में म्यूजिक सुनने जैसी कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। इसी के साथ ही आप यूट्यूब प्रीमियम पर लगभग 100M से भी ज्यादा गाने सुन सकते हैं।
किस प्लान को करने में मिलेगा यूट्यूब प्रीमियम का ऑफर ?
कंपनी ने इस यूट्यूब प्रीमियम का ऑफर 888 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये के साथ 3499 रुपये वाले प्लान पर दिया है. अगर आप भी यूट्यूब प्रीमियम का मजा लेना चाहते है तो इसमें से किसी भी प्लान को ले सकते है. बता दें कि यह ऑफर 11 जनवरी से शुरु कर दिया गया हैं।
कैसे करेगा यह ऑफर एक्टिव ?
जब आप ऊपर दिए गए प्लान को कर लेते है तो उसके बाद आपको Myjio के ऐप पर जाना होगा. ऐप खोलने पर आपको यूट्यूब प्रीमियम का एक बैनर दिखाई देगा.
आपको उस बैनकर पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपने यूट्यूब अकाउंट से लॉग इन करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।