Jio New Year Plan: नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया हैं. इससे पहले जिओ ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है. आपको बता दे कि साल 2025 को लेकर जिओ ने एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसे न्यू ईयर वेलकम प्लान (Jio New Year Plan) नाम दिया गया है.
साथ ही साथ ये भी बताया जा रहा है कि इस प्लान की जितनी कीमत है उससे ज्यादा के बेनिफिट इसमें ग्राहकों को दिए जा रहे हैं, जो और भी ज्यादा आकर्षक है. कहा जा रहा है कि यह रिचार्ज प्लान 350 रुपए के बराबर वाले मासिक प्लान की तुलना में 468 की आपको बचत कराएगा.
Jio New Year Plan: जिओ ने लांच किया ये प्लान
जिओ के इस न्यू ईयर प्लान की कीमत 2025 रुपए है, जिसमें लोगों को अनलिमिटेड 5G डेटा, 200 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यह प्लान लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इसे कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिसे आप समय रहते ही लाभ उठाएं.
200 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान (Jio New Year Plan) में ग्राहकों को रोज 2.5 जीबी डेटा दिया जाएगा, जिन्हें कुल 500 जीबी डेटा प्राप्त होगा. डेली डेटा की लिमिट समाप्त होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाएगी. इसके अलावा जिओ के इस प्लान में 100 एसएमएस हर रोज मिलेंगे और आप जियो टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं.
मिल रहे ये एक्स्ट्रा बेनिफिट
200 दिन की वैलिडिटी वाले जिओ के इस न्यू ईयर प्लान (Jio New Year Plan) के बारे में आपको बता दे तो यहां आपको आजियो पर 2999 के मिनिमम ऑर्डर पर ₹500 का कूपन मिलेगा, जिसका लिंक आपको साइट पर दिया गया है. इसके अलावा EaseMytrip.com पर फ्लाइट्स पर ₹1500 तक की छूट भी दी जाएगी. वही आप स्विग्गी पर 499 के मिनिमम परचेस पर 150 रुपए की छूट पा सकते हैं.
इसके अलावा जिओ का 365 दोनों वाला भी एक रिचार्ज प्लान है जो 3599 में आपको उपलब्ध मिलेगा. इसमें आपको हर रोज 2.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है.
Read Also: Business Idea: 50000 की मशीन और छोटी सी दुकान, फिर हर महीने होगी 1 लाख की कमाई