Jio New Year Plan: साल 2025 आने से पहले जिओ ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक बेहतरीन तोहफा दिया है जहां जिओ की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया गया है, जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है और इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G डेटा समेत कई तरह के बेनिफिट मिल रहे हैं.

जो लोग बार-बार अपना नंबर रिचार्ज करवाने का झंझट नहीं रखना चाहते हैं उनके लिए 200 दिन लंबी वैलिडिटी वाला जिओ का यह प्लान (Jio New Year Plan) बिल्कुल बेस्ट है, जिसे नए साल को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है.

Jio New Year Plan: जिओ ने लांच किया ये प्लान

Jio

हम जिओ के जिस प्लान की बात कर रहे हैं, वह 200 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें आपको कुल 500 जीबी 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस फ्री मिल रहा है. इतना ही नहीं जिओ यूजर इमरजेंसी स्थिति में बिना किसी नेटवर्क के सैटेलाइट सेवा का भी लाभ उठा सकते हैं.

यह प्लान जिओ के अन्य मंथली रिचार्ज प्लान की तुलना में अधिक किफायती है और 450 रुपए तक सस्ता पड़ता है. जिओ का रिचार्ज प्लान (Jio New Year Plan) 2025 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में आपको ₹500 का आजियो कूपन भी दिया जा रहा है,

जिसे आप 2999 के मिनिमम ऑर्डर वैल्यू पर इस्तेमाल कर सकते हैं और ₹1500 का इज माय ट्रिप कूपन भी पा सकते हैं जिसे फ्लाइट टिकट पर रिडीम किया जा सकता है. वही 150 रुपए का कूपन जिसे 499 से ज्यादा के आर्डर पर रिडीम किया जा सकता है.

इतने दिन तक वैलिड है ऑफर

Jio 1

जिओ द्वारा यह ऑफर (Jio New Year Plan) 11 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक वैलिड है. एक्टिव प्लान वाले यूजर्स इसे मौजूदा प्लान के ऊपर ऐड कर सकते हैं. आपका जैसे ही प्लान खत्म होगा यह एक्टिव हो जाएगा. माइजियो ऐप पर यह प्लान अभी भी लाईव है जो अन्य रिचार्ज प्लेटफार्म की तुलना मैं आपसे कोई भी प्लेटफार्म फीस नहीं लेता है.

अगर आपका जिओ रिचार्ज बहुत जल्दी खत्म होने वाला है तो आपके लिए यह रिचार्ज प्लान बिल्कुल शानदार होगा. इस रिचार्ज प्लान में 1 दिन की काँस्ट करीब ₹10 आएगी. इसमें आपको काफी ज्यादा फायदे मिल रहे हैं.

Read Also: Ration Card Rule: रद्द हो गया है आपका भी राशन कार्ड, इन तरीकों से दोबारा कराए शुरू