पिछले दिनों ज्वाइंट वेंचर के रूप में सामने आए Jio Hotstar ने काफी कम समय में नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है। अब तक Jio Hotstar के Paid Subscribers की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसे ज्वाइंट वेंचर ने दिग्गज कंपनियों को भी दिन में तारे दिखा दिए हैं। पिछले दिनों ही Disney Plus Hotstar और Jio Cinema के मर्जर से Jio Hotstar बना था।
जानिए कब लॉन्च हुआ था Jio Hotstar
साल 2024 में ही मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली Reliance Industries और Walt Disney ने साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाया था। इस ज्वाइंट वेंचर के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी वायकॉम 18 मीडिया और डिज्नी की स्टार इंडिया को Merge कर दिया गया था। Jio Hotstar को पिछले महीनों में लॉन्च किया गया था और अब इसने एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
Programming के कुल ऑवर्स के हिसाब से देखें तो यह Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स से करीब चार गुना बड़ा है। इसको लेकर Jio Hotstar के सीईओ किरन मानी का कहना है कि 10 करोड़ सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार करना हमारे विजन का प्रमाण है।
अलग-अलग प्लान्स के जरिए मिलता है Jio Hotstar
रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान्स में अलग-अलग तरीके से कंपनी Jio Hotstar को ऑफर करती है और ग्राहकों को इसका फ्री एक्सेस भी मिलता है। इसके जरिए यूजर्स को मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स और टीवी शोज को देखने को मिलता है। सबसे खास बात यह है कि Jio Hotstar के पेड सब्सक्राइबर्स को भी Advertisement नहीं दिया जाता है और हाई रिजॉल्यूशन पर कंटेंट को देख पाते हैं। इस सर्विस के चलते यूजर्स को बिना किसी बाधा के शानदार एक्सपीरियंस मिलता है।
149 रूपए से शुरू होंगे Jio Hotstar के प्लान्स
Jio Hotstar तेजी से अपने पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही पहली बार Login करने वाले यूजर्स को मात्र 149 रूपए में इसका प्लान मुहैया कराएगी। सबसे खास बात यह है कि Jio Hotstar पर ग्राहकों को 10 भारतीय भाषाओं में भी कंटेंट का एक्सेस मिलता है। कंपनी ने अपने आगे के प्लान को लेकर बताया कि जल्द ही जियो हॉटस्टार पर इवेंट के इंटरनेशनल प्रीमियर्स को भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढे़ंः-Upcoming Oppo Find X8s Features : स्लिम स्मार्टफोन में 5,700mAH की धांसू बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स