प्राइवेट कंपनी JIO ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है कंपनी ने अपने एक प्लान में अनलिमिटेड ऑफर की वैधता को बढ़ा दिया है एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अनलिमिटेड ऑफर को 30 अप्रैल 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि यह ऑफर 31 मार्च को समाप्त होने वाला था उसके पहले JIO की ओर से इसकी वैधता को 15 दिनों के लिए बढाया गया था.

ऑफर की वैलिडिटी बढ़ाने से उन जिओ यूजर्स की मौज हो गई है जो Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं बता दें की जिओ अपने 299 रुपए और उससे ज्यादा वाले प्लान में जिओ हॉटस्टार का फ्री में सब्सक्रिप्शन देता है.

JIO के इन प्लान में मिलता है फ्री में एक्सेसः

JIO की ओर से ₹299 वाले प्लान में डेढ़ जीबी डाटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इसके साथ ही जिओ ने हाल ही में इस प्लान में जिओ हॉटस्टार का फ्री में एक्सेस दिया था हालांकि यह 31 मार्च को समाप्त होने वाला था लेकिन ग्राहकों की सुलभता को देखते हुए जिओ की ओर से इस प्लान को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

319 रूपये वाले प्लान में मिलता है येः

जिओ के 319 रुपए वाले प्लान में एक महीने की वैधता दी जाती है. इसके साथ ही प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है वहीं 100 एसएमएस प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान में मुहैया कराई जाती है. इस प्लान में भी जिओ हॉटस्टार का फ्री में एक्सेस कंपनी की ओर से दिया जा रहा है. इसके साथ आपको इस प्लान में 50 जीबी ए क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा.

329 और 349 वाले प्लान में भी फ्री एक्सेसः

इसके अलावा जिओ के दो प्लान और आते हैं जिसमें जिओ का फ्री में हॉटस्टार एक्सेस दिया जाता है. यह प्लान 329 और 349 वाले हैं. 329 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है इस प्लान में भी प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. इसके साथ ही जिओ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. 319 रुपए वाले प्लान के हिसाब से ही इसमें भी 50 जीबी एआई क्लाउड स्टोरेज दिया जा रहा है.

वहीं 349 वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी इसके अलावा प्रतिदिन आपको 2GB डाटा मिलेगा इस प्लान में जिनके पास 5G फोन है वह 5G अनलिमिटेड डाटा का यूज कर सकते हैं इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे इस प्लान में भी जिओ का फ्री एक्सेस हॉटस्टार देता है.

ये भी पढ़ेंः6424 रूपये सस्ता हो गया OnePlus का ये फोन, बैटरी क्षमता है 6000mah, ऑफर सीमित समय के लिए