देश में करोड़ों लोग है जो Jio सिम इस्तेमाल करते है। बता दें कि जियों कंपनी के पास लगभग 49 करोड़ लोगों को यूजर्स बेस मौजूद है। जियों कंपनी अपने सभी ग्राहकों की खुशी के लिए कई सारे ऑफर के साथ नए -नए प्लान को लांच करती रहती है।

तो आप Jio का सिम यूज करते है एक बार फिर से कंपनी एक बेहतरीन और बड़ी खुशखबरी अपने यूजर्स को दी है। हाल ही में Jio कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में कई सारे नए प्लान्स को लिस्ट में शामिल कर दिया है। इन नए प्लान्स में ग्राहकों को वैलिडिटी से लगभग दो गुना ज्यादा डेटा का ऑफर दिया गया है।

तो आप भी अगर ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्लान आप के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाले है। तो आइए हम आपको इन सभी नए प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी के साथ इनकी कीमतों के बारें में बताते हैं।

jio का डबल डाटा प्लान्स ऑफर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Jio का 1028 रुपये वाला प्लान है, जो कि 84 दिनों कि वैलिडिटी के साथ आता है इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए टोटल 168GB डेटा दिया गया है। इसी के साथ ही फ्री कॉलिंग के साथ ही 100 SMS भी हर रोज आपको दिए जाने वाले हैं।

1049 वाला प्लान :

इस प्लान में भी आपको 1028 वाले प्लान की तरह ही 84 दिनों कि वैलिडिटी और 168 GB डाटा दिया गया है लेकिन इस प्लान में आप डाटा को 2GB की हाई स्पीड के साथ चला सकते है जिसमें आपको काफी ज्यादा आनंद आने वाला है।

1029 वाला प्लान :

इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी, 168GB डाटा के साथ -साथ आपको अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी दिया गया है।

999 वाला प्लान :

Jio के इस प्लान में आपको 98 दिनों के लिए वैलिडिटी दी गई है। इस इस प्लान में आपको 196 डाटा दिया गया है यानी की आपको हर रोज 2 डाटा मिलने वाला है यह प्लान 5 यूजर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है।

949 वाला प्लान :

इस प्लान में Jio कंपनी अपने सभी यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी प्रदान करती है। इस प्लान में आपको वैलिडिटी से दो गुना डाटा दिया जाता है यानी कि इस प्लान में 168GB डेटा के साथ में ही आपको फ्री कॉलिंग के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री की भी सुविधा दी जाती है।

899 वाला प्लान :

Jio कंपनी इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करती है। इसी के साथ इस प्लान में आपको हर रोज 2GB डाटा तो दिया ही जाता है लेकिन इसी के साथ ही आपको लगभग 20GB डाटा अतिरिक्त दिया जाता है। यानी की इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए कुल 200GB डाटा दिया जाता है।

719 वाला जियो प्लान :

इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 70 दिनों को वैलिडिटी देखने को मिल जाएगी। जिसमें आपको 140GB डाटा मिलता है यानी की हर रोज 2GB डाटा प्रदान किया जाता है। इसी के साथ ही इस प्लान में आपको Jio टीवी, Jio सिनेमा, Jio क्लाउड का सब्सिक्रप्शन भी दिया जाता हैं।

349 वाला प्लान :

यह प्लान Jio का सबसे सस्ता मंथली प्लान है। इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है जिसमें 56 GB का डाटा मिलता है। इसी के साथ ही इस प्लान में आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सिक्रिप्शन भी देखने को मिल जाता हैं।

ALSO READ: इस स्कीम से मिलेगा हर 3 महीने में 30,750 रुपये का ब्याज, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया