देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी में एक है रिलायंस JIO जो कि मुकेश अंबानी की है. देश में करोड़ो लोग JIO यूजर्स है. JIO कंपनी अपने सभी ग्राहकों को कमाल के रिचार्ज प्लान ऑफर करते रहते है. जिसमें लोगों को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और कमाल की वैलिडिटी मिलती है.

इसी इसी के साथ ही JIO कंपनी अपने ग्राहकों को समय समय पर कमाल के ऑफर भी देते है. जिससे यूजर्स काफी पसंद करते है. एक बार फिर से जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कमाल का ऑफर निकाला है. तो आइए आपको भी हम जियो के इस नए ऑफर के बारे में पूरी जानकारी देते है.

क्या है JIO का Calendar Month Validity प्लान :

आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही की जियो अपने सभी यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज के साथ ही पोस्टपेड रिचार्ज और जियो कैलेंडर Month Validity जैसे प्लान देती है. जानकारी के लिए बता दें जियो का Calendar Month Validity प्लान यूजर्स के लिए काफी खास होता है. इस प्लान में Calendar Month Validity कंपनी अपने सभी यूजर्स को कमाल के बेनिफिट्स ऑफर करती है.

Calendar Month Validity प्लान के बेनिफिट्स :

जियो का का यह प्लान सभी प्लान से काफी अलग है. इस प्लान में आपको कंपनी पूरा 1 महीने की वैलिडिटी प्रदान करती है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल, हर रोज 100 SMS के साथ ही हर रोज 1.5GB डाटा भी मिलता है. इसी के साथ ही इस प्लान में आपको 5G डेटा का भी लाभ मिलता है इस प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो वह पूरे 30 दिनों के लिए होती है. इस प्लान को आप मात्र 319 रुपये में खरीद सकते है.

Calendar Month Validity में क्या है खास :

इस प्लान की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी हर महीने की एक निश्चित तारिख को खत्म होता है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने 1 तारीख को रिचार्ज किया है तो यह प्लान अगले माह कि आने 1 तारीख को ही खत्म होगा फिर चाहे महीना 28 का हो या फिर 31 का आपका रिचार्ज पूरे महीने तक चलेगा.

यह भी पढ़ेंः-Acer लॉन्च करने वाला दमदार फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा दमदार कैमरा