देश की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस JIO ने अपने दो डेटा पैक्स की वैधता में बदलाव कर दिया है, जिसके बाद जियो यूजर्स की और परेशानी बढ़ने वाली हैं. साल 2024 के जुलाई में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी की थी.

JIO ने भी इस दौरान अपने 15 और 25 रुपये के डाटा वाउचर में बढोत्तरी कर दी थी. इस दौरान कंपनी की ओर से इन दोनों रिचार्ज में 4 रुपये की बढोत्तरी की थी.

19 और 29 वाले रिचार्ज प्लान में बदलावः

रिपोर्टों के अनुसार, JIO के 19 रुपये के डेटा वाउचर में एक जीबी डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. पहले इस वाउचर की वैलिडिटी बेस प्लान से जुड़ जाती थी. यानी कि अगर आपने 30 दिनों का रिचार्ज करवाया है तो 19 रुपये में मिलने वाला 1 जीबी डाटा 30 दिनों के लिए वैलिड हो जाता था. लेकिन अब ये सिर्फ 1 दिन का ही रहेगा.

ऐसे में अगर आप 19 रुपये का डेटा वाउचर चुनते हैं तो आपको 24 घंटों में 1 जीबी डाटा को य़ूज करना होगा, अन्यथा की स्थिति में वो लैप्स हो जाएगा.

ग्राहकों को JIO का झटकाः

इसी तरह से 29 रुपये के डेटा वाउचर की वैधता पहले बेस प्लान से जुड़ जाती थी. अब ये दो दिनों के वैधता के साथ आएगा. इस डेटा बाउचर पर दो GB डेटा दिया जाता है. कई ग्राहक इस तरह के डेटा वाउचर्स को काफी लंबे समय तक प्रयोग में लाते हैं, ऐसे में अब ये नहीं हो पाएगा.

इन दो डेटा बाउचरों के अलावा जियो के पास 11 रुपये और 49 रुपये का एक और डेटा बाउचर भी है. 11 रुपये के डेटा बाउचर की वैधता सिर्फ एक घंटे के लिए है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा की पेशकश की जाती है. 49 रुपये के डेटा वाउचर की वैधता 1 दिन है इसमें भी अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जाता है.

ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह