Jio Cheapest Plan: कई बार ये देखा जाता है कि हम भले ही कितना महंगा रिचार्ज प्लान क्यों ना ले लेकिन कई बार हमें एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ जाती है और जब हमारा डेली डेटा पैक खत्म हो जाता है तो हम या तो किसी से हॉटस्पॉट लेते हैं या फिर हम अगले दिन का इंतजार करते हैं,

ताकि फिर से डेटा कोटा आ जाए लेकिन अब आपको इतनी परेशानी झेलने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि रिलायंस जिओ ने अब ₹11 का एक नया डाटा एड ओंन प्लान (Jio Cheapest Plan) लॉन्च किया है. जिन्हें बड़े डाटा पैक की जरूरत होती है लेकिन कम समय में उन्हें यह चाहिए होता है उनके लिए ₹11 का यह प्लान बिल्कुल बेस्ट है.

Jio Cheapest Plan: ये है ₹11 वाले प्लान की खासियत

Jio 1

जिओ के अगर ₹11 वाले अगर इस प्लान के बारे में आपको बता दे तो यहां 10GB का हाई स्पीड 4G डेटा आपको मिलता है, जिसकी वैलिडिटी मात्र 1 घंटे की होती है. यानी केवल 60 मिनट में आपको इस पूरे डेटा का इस्तेमाल करना है. आपको बता दे कि जिन लोगों को कम समय में बड़ा फाइल डाउनलोड या अपलोड करने के लिए ज्यादा डेटा की आवश्यकता होती है उनके लिए जियो का यह ₹11 वाला प्लान (Jio Cheapest Plan) बिल्कुल बिंदास है,

लेकिन आप यह ध्यान रखें कि अगर आपके पास पहले से जियो का प्रीपेड कोई प्लान हो और अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो तभी आपको इसका लाभ मिल पाएगा. 1 घंटे के बाद यह पूरी तरह से इनवैलिड हो जाएगा जिसे आपको समय रहते ही इस्तेमाल करना है.

इन लोगों के लिए है फायदेमंद

Jio New Year Plan

जिओ ने ₹11 में जो 10 जीबी डेटा (Jio Cheapest Plan) देने का ऑफर शुरू किया है कंपनी के इस कदम ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है क्योंकि बीएसएनल का सबसे सस्ता डेटा पैक ₹16 में मिलता है जिसमें 2gb हाई स्पीड डेटा और 1 दिन की वैधता होती है.

इसके अलावा एयरटेल भी ₹11 में 10GB डेटा वाले ऑफर को शुरू कर चुका है जो 1 घंटे की वैधता के साथ है. खास तौर पर जिन लोगों को एंड्राइड या आईओएस के सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए ज्यादा डेटा की आवश्यकता होती है, वह इस प्लान को चुन सकते हैं.

Read Also: Business Idea: 1 लाख की 4 मशीनों से शुरु करें ये बिजनेस, हर महीने होगी एक लाख की कमाई