Jio Bharat 4G: दिवाली के मौके पर रिलायंस जिओ ने अपने सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान के साथ-साथ अब ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दे दिया है, जहां दिवाली बंपर ऑफर के तहत जिओ (Jio Bharat 4G) का जो 4G मोबाइल 999 रुपए का मिलता था, अब मात्र ₹699 की कीमत में यह मार्केट में उपलब्ध है, जिस पर आपको 30 फीसदी का भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है.

आपको इतने सस्ते मोबाइल फोन में 4G कनेक्शन के साथ-साथ कई शानदार फीचर भी देखने को मिलेंगे. इसके बाद आपके लिए यह फोन लेना फायदे की बात होगी.

Jio Bharat 4G: मिलेंगे यह फीचर्स

जिओ ने इस वक्त जिओ भारत 4G फोन पर यह बंपर ऑफर रखा है जिसपर आपको 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, मूवी प्रीमियर और कई नई फिल्मों के साथ-साथ वीडियो शो, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम, जिओ सिनेमा के हाइलाइट्स, डिजिटल भुगतान, क्यूआर कोड स्कैन जैसी सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी.

साथ ही साथ इस फोन में पहले से आपको जिओ पे और जिओचैट उपलब्ध मिलेगा. आप ऑनलाइन चाहे तो जिओ मार्ट या फिर अमेजॉन से भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस फोन के लिए जो रिचार्ज प्लान है वह भी काफी ज्यादा सस्ता है जो हर किसी के लिए पूरी तरह से बजट में फिट है.

इस तरह उठाए लाभ

अगर आप 26 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक रिलायंस जिओ के इस फोन (Jio Bharat 4G) की खरीदारी करते हैं तभी आप इस ऑफर का लाभ उठा पाएंगे. आपको बता दें कि अगर आप कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के साथ आगे जाते हैं तो आपको आजियो, स्विग्गी और इज माय ट्रिप से कई तरह के वाउचर और डिस्काउंट मिलेंगे.

इसके लिए आपके पास 899 और 3599 के रिचार्ज का विकल्प है जिसमें आपको इज माय ट्रिप से ₹3000 का वाउचर, आजिओ पर ₹200 का कूपन और स्विग्गी से 150 रुपए का डिस्काउंट वाउचर मिलेगा.

Read Also: Jio Diwali Dhamaka: जिओ का आया दिवाली धमाका ऑफर, 899 के रिचार्ज पर 3350 का मिलेगा फायदा