देश की सबसे बड़ी नेटवर्क कंपनी में सबसे पहला नाम रिलायंस JIO का नाम आता है. रिलायंस जियो नेटवर्क सुविधाओं के मामले में देश की अग्रणी कंपनी है और अपने ग्राहकों को अच्छे दामों पर बेहतरीन रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराने में लोकप्रिय हैं.

बीते साल इस कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी. जिसके कारण जियो यूजर्स काफी ज्यादा नाराज हुए थे. अब सभी यूजर्स को अपने प्लान को वैध रखने के लिए ज्यादा पैसे देने होते है. जिसके बाद सभी यूजर्स सस्ती किमतों पर रिचार्ज प्लान चाहते हैं.

अगर आप भी JIO का सिम यूज करते है और एक सस्ते और बेहतरीन इंटरनेट वाले प्लान कि तलाश कर रहे है तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन प्लान के बारे में बताने वाले है. जिसे आप काफी आसान कीमतों पर कर सकते हैं.

2025 के लिए JIO के रिचार्ज प्लान

बता दें कि JIO कंपनी ने जब अपने प्लान की कीमतों का बढ़ाया था तो उसमें कुछ और प्लान को जोड़ा था. जिसके तहत आप इन रिचार्ज प्लान को पुरानी कीमतों पर कर सकते है और इंटरनेट का भी आनंद ले सकते है. लोगों के लिए यह प्लान काफी महत्वपूर्ण है.

तो अगर आप भी इस प्लान को करते है तो आपको कंपनी द्वारा दी जा रही आर्थिक मार से बच सकते हैं. इसी के साथ ही आप अपने महंगे रिचार्ज में होने वाली कीमतों को भी कम कर सकते है. इस प्लान की पुरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पड़े.

JIO का 249 वाला प्लान

कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए 249 रुपये वाले प्लान को इस लिस्ट में जोड़ दिया था. जिसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग कर रहे है.

इस रिचार्ज में आपको नलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस, हर रोज 1GB डेटा, के साथ ही OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी है. इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह 28 दिनों के लिए वैध रहने वाला प्लान हैं.

299 वाला प्लान :

यह प्लान 249 वाले प्लान की तरह ही है पर इस प्लान में आपको 42GB डाटा मिलेगा जो कि प्रतिदिन 1.5 GB होने वाला है इसकी के साथ इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन मिलने वाले है.

कंपनी ने इस प्लान में जियो टीवी. जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी दिया है. इस प्लान की वैधता की बात करें तो यह भी 249 वाले प्लान की तरह ही 28 दिनों तक रहने वाला हैं.

ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट