Jio-Airtel-VI Plans: आज के समय में देखा जाए तो मोबाइल यूजर महंगे रिचार्ज प्लान से काफी परेशान है, जिन्हें हर महीने रिचार्ज करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि प्लांस की कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है कि अब हर किसी के लिए इसे अफोर्ड कर पाना मुश्किल हो रहा है.

इसी बीच देखा जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियां (Jio-Airtel-VI Plans) अपने महंगे प्लान के बीच लोगों के लिए कई ऐसे सस्ते और किफायती प्लान ला रही है जो उन्हें काफी पसंद आ रहा है.

Jio-Airtel-VI Plans: 84 दिन का सबसे सस्ता प्लान

हम आपको जिओ- एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 84 दिन की वैधता वाले सस्ते रिचार्ज प्लान (Jio-Airtel-VI Plans) के बारे मे बता रहे हैं. सबसे पहले अगर जिओ के 84 दिन वाले 479 के प्लान की बात करें तो यह उन लोगों के लिए है जिन्हे डेटा की आवश्यकता कम होती है.

इसमें आपको कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं जो आपको माय जिओ एप पर मिल जाएगा. वही एयरटेल का जो ₹509 वाला रिचार्ज प्लान है वह भी 84 दिन की वैधता के साथ आता है जिसमें आपको कुल 6 जीबी का डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है.

ज्यादा इनकमिंग कॉल का इस्तेमाल करने वाले और काम डेटा की जरूरत के लिए यह प्लान बिल्कुल बेस्ट है. वही वोडाफोन- आइडिया का 489 का प्लान 78 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 6GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. यह सभी जो रिचार्ज प्लान है उसमें आपको डेटा की मात्रा कम और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

इन प्लांस पर भी डाले एक नजर

जिओ के अगर अन्य रिचार्ज प्लान की बात करें तो 1234 का यह प्लान है जो ₹336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको हर दिन 0.5 जीबी डाटा मिलता है साथ ही साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जियो सावन जैसे ऐप का एक्सेस भी मिलता है.

वही वोडाफोन- आइडिया और एयरटेल (Jio-Airtel-VI Plans) का 1999 वाले प्लान की भी काफी चर्चा होती है जिसकी 365 दिन की वैलिडिटी होती है. वोडाफोन- आइडिया द्वारा आपको इसमें 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस दिया जाता है. वही एयरटेल द्वारा हर रोज 100 एसएमएस और 24 जीबी डेटा दिया जा रहा है.

Read Also: GST on Products: सिगरेट- तंबाकू से लेकर कोल्ड ड्रिंक ये सारी चीजे होगी महंगी, 35% तक लग सकता है GST