Jio-Airtel User: इस वक्त देखा जाए तो जियो और एयरटेल के देश भर में करोड़ों एक्टिव यूजर है जो खास तौर पर 5G सेवाओं के लिए इन दोनों नेटवर्क पर भरोसा करते हैं और यही वजह है कि जिओ- एयरटेल हमेशा एक दूसरे को कडी़ टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों को किफायती रिचार्ज प्लान और डाटा प्लान पेश करते हैं, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो दोनों ही कंपनी के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं.
यदि आप जियो या एयरटेल (Jio-Airtel User) के ग्राहक है और रिचार्ज करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए वरना बाद में पछताना पड़ेगा.
Jio-Airtel User: स्पीड को लेकर है समस्या
आपको बता दे कि 2022 में जियो और एयरटेल ने 5G सुविधा की शुरुआत की थी लेकिन अब लोगों ने स्पीड को लेकर काफी शिकायत करनी शुरू कर दी है. जब 5G नेटवर्क शुरू हुआ था तो उस वक्त इसकी स्पीड औसतन 300 एमबीपीएस से 400 एमबीपीएस तक थी लेकिन जैसे-जैसे ईसकी संख्या बढ़ते जा रही है अब लोगों को नेटवर्क में काफी परेशानी हो रही है.
दरअसल अनलिमिटेड डाटा होने के कारण इंटरनेट का उपयोग अब ज्यादा लोगों द्वारा किया जा रहा है जिससे इसकी स्पीड पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. आपको बता दे कि केवल 16% 5G यूजर्स कम भीड़ वाले 700 mhz फ्रीक्वेंसी का उपयोग कर रहे हैं. वही 84% यूजर ऐसे हैं जो 3.5 GHz बैंड का उपयोग कर रहे हैं जो सबसे ज्यादा भीड़ भार वाला है.
बीएसएनल भी है कतार में
मौजूदा समय में देखा जाए तो एयरटेल (Jio-Airtel User) के ग्राहकों को 240 एमबीपीएस और जिओ के ग्राहकों को 225 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो लगातार जियो और एयरटेल से परेशान ग्राहकों को अब बीएसएनएल का नेटवर्क काफी पसंद आ रहा है, जहां कंपनी ने 5G नेटवर्क को लेकर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. दरअसल बीएसएनल का नेटवर्क ट्रायल फेज में है जिस पर बहुत जल्द ही चीजे स्पष्ट होगी.