Realiance JIO देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक है. JIO के इस समय 46 करोड़ यूजर्स हैं जो कंपनी के ऊपर आंख मूंद कर भरोसा करते हैं. जिओ की ओर से भी अपने ग्राहकों को समय-समय पर उपहार देने का काम करती है. जिओ के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की बड़ी रेंज है. आज हम 84 दिन वाले प्रीपेड प्लांस के बारे में बता रहे हैं. अगर आप एंटरटेनमेंट के शौकीन हैं, तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
84 दिन चले वाले JIO प्लांस की लिस्टः
जियो 1499 रूपये वाला प्लानः
ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3 GB डेटा यानी कुल 252GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है. जो भी ग्राहक ये प्लान लेंगे उनके लिए ये सभी एप्लीकेशन फ्री में मिलेंगे.
जियो का 1198 रूपये वाला प्लानः
1198 रूपये का ये प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा यानी कुल 168GB डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS भी मिलते हैं. इस प्लान में जियो 18GB एक्सट्रा डेटा भी दे रही है. प्लान में Disney+Hotstar Mobile और Prime Video Mobile समेत कुल 14 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं. प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा प्रीमियम और जियो क्लाउड का एक्सेस भी शामिल है.
जियो 1099 रूपये वाला प्लानः
1099 वाला प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं. इस प्लान में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलता है. इस प्लान में भी ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.
जियो का 808 वाला प्लानः
ये प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में भी ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएसमिलते हैं. इस प्लान में 3 महीने के लिए Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है.
जियो का 758 रूपये वाला प्लानः
ये प्लान भी 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. प्लान में 3 महीने के लिए Disney+Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन शामिल है. इसके साथ ही प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंःHome Loan: अगर होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो किस्तों का इंतजाम कर लीजिए, नहीं तो पछताएंगे?