अगर आप Reliance Jio यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी कुछ नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आई है। Gaming के शौकीन लोगों के लिए यह रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान काफी बेहतर साबित हो सकता है। आइए आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।

फ्री गेमिंग सर्विस भी मिलेगी

पोर्टफोलिया में ऐडऑन हुए नए Reliance Jio Recharge Plan की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को जियोगेम्स क्लाउड का एक्सेस भी यूजर्स को मिलने वाला है। बता दें कि जियोगेम्स क्लाउट कंपनी का फ्री गेमिंग सर्विस है, जिसके माध्यम यूजर्स गेमिंग कर सकते हैं। फ्री मिलने वाले जियोगेम्स क्लाउड का लाभ यूजर्स जियो सेटटॉप बॉक्स, कंप्यूटर व स्मार्टफोन में उठा सकते हैं। इसके जरिए व गेम का लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, यूजर्स को इस सर्विस का यूज करने के लिए Pro Pass की जरूरत पड़ेगी।

इतनी है जियो क्लाउड पास की कीमत

Reliance Jio Recharge Plan में मिलने वाले जियोगेम्स क्लाउड को एक्सेस करने के लिए जियोगेम्स क्लाउड पास की जरूरत होती है। इस पास की कीमत 398 रूपए है लेकिन कंपनी ने जो नए प्लान पेश किए हैं, उसमें यह पास बिल्कुल फ्री मिल रहा है। कंपनी ने गेमिंग नाम से इस कैटेगरी को अपने रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान लिस्ट में एड किया है। इसमें कुल 5 प्लान्स ऐडऑन किए गए हैं।

Jio : Price and Validity

नए गेमिंग Reliance Jio Recharge Plan की कीमत और वैलिडिटी की बात करें तो 48 रूपए के प्लान में आपको 3 दिन के लिए 10 एमबी का डेटा यूजर्स को मिलने वाला है। इसके अलावा जियो के दूसरे प्लान में 98 रूपए वाला प्लान भी शामिल है। इसमें यूजर्स को 7 दिन के लिए जियोगेम्स क्लाउड का एक्सेस मिलेगा।

इसके अलावा प्लान में 10 एमबी का डेटा भी मिलेगा। 298 रूपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें जियोगेम्स क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है और कुल 3जीबी डेटा मिलता है। 495 रूपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।

इसके साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डेटा भी कंपनी देती है। इसमें एक्स्ट्रा 5जी डेटा भी मिलता है। इसमें 100 एसएमएस भी फ्री मिलता है। 545 रूपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 61 जीबी डेटा मिलता है। इसमें 100 एसएमएस फ्री SMS मिलता है और जियोगेम्स क्लाउड का एक्सेस मिलता है। इसमें Jio HotStar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-YouTube Play Button कैसे मिलता है? सिर्फ व्यू नहीं, ये शर्तें भी ज़रूरी हैं