Jio 239 vs Jio 249 Plan: कई बार यह देखा जाता है कि रिचार्ज प्लान में बस कुछ ही कीमतों का फर्क रहता है लेकिन इसमें मिलने वाले बेनिफिट काफी अलग होते हैं. कई बार प्लान में ₹10 या फिर मामूली ₹1 का जो अंतर होता है वह उसमें मिलने वाले बेनिफिट में काफी ज्यादा मायने रखता है.

इस वक्त देखा जाए तो जियो ने 239 और 249 रुपए (Jio 239 vs Jio 249 Plan) वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है लेकिन कई लोगों को यह समझ नहीं आता है कि इन दोनों प्लान में कौन बेहतर है और किस परिस्थिति में कौन सा रिचार्ज करवाना चाहिए.

Jio 239 vs Jio 249 Plan: जाने दोनों प्लेआन की खासियत

एक बार को आपको यह लग सकता है कि 239 और 249 वाले रिचार्ज प्लान में तो बस ₹10 का फर्क है लेकिन 239 वाला जो प्लान है उसमें जिओ की तरफ से आपको कुल 33 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. वही 249 वाले प्लान में कुल 28 जीबी डेटा ऑफर होता है. यानी कि अगर आप ज्यादा कीमत देते हैं तो आपको कम डाटा मिलता है.

दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह वैलिडिटी है, क्योंकि ₹10 के अंतर भर से वैलिडिटी में 6 दिनों का फर्क आ जाता है. 239 वाला जो प्लान है उसमें आपको 22 दिनों के लिए हर दिन डेढ़ जीबी डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस भेज सकते हैं.

वही जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. वही 249 वाले रिचार्ज प्लान (Jio 239 vs Jio 249 Plan) की वैलिडिटी 28 दिन की है जिसमें आपको हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस के साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

दोनों में से कौन है बेहतर

आप इसे आसानी से इस तरह समझ सकते हैं कि अगर यूजर को कॉलिंग प्राइमरी और डेटा सेकेंडरी रूप में चाहिए तो आप 28 दिन वाले प्लान (Jio 239 vs Jio 249 Plan) को चुन सकते हैं लेकिन यहां पर आपको डेटा कम मिलता है लेकिन अगर आप कम कीमत में ज्यादा डेटा बेनिफिट चाहते हैं तो फिर 22 दोनों वाला प्लान आपके लिए पूरी तरह से बेस्ट है.

Read Also: BSNL Recharge Plan: आ चुका है BSNLका ये 52 दिनों का सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का उठाए मजा