Jeevan Anand Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही है, जो लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ शानदार रिटर्न दे रही है. यही वजह है कि आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं के लिए भी यहां अलग-अलग पॉलिसी है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसमें लोग बढ़ चढ़कर निवेश कर रहे हैं.
आज हम एलआईसी की ऐसी ही एक पॉलिसी जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) के बारे में बात करने जा रहे हैं, जहां आपको छोटी सेविंग पर बहुत बड़ा प्रॉफिट मिलता है. आप यहां अगर रोजाना 45 रुपए बचा कर जमा करते हैं तो आपको यहां 25 लाख रुपए पाने का मौका भी मिल सकता है. साथ ही साथ कई अन्य फायदे भी है.
Jeevan Anand Policy: इस तरह करें इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट
अगर आपकी इच्छा है कि आप कम प्रीमियम में अपने लिए एक मजबूत फंड तैयार करें तो जीवन आनंद पॉलिसी आपके लिए बेहतर है जो एक तरह से टर्म पॉलिसी की तरह ही है. इस स्कीम में पॉलिसी धारक को एक नहीं बल्कि कई मेच्योरिटी बेनिफिट दिए जाते हैं. इस स्कीम में कम से कम ₹100000 का सम एश्योर्डड होता है. जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
हर रोज 45 रुपए की सेविंग करके यानी की महीने में आप 1358 रुपए अगर जमा करते हैं तो 25 लाख रुपए यहां पा सकते हैं. इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है. अगर आप हर रोज 45 रुपए की बचत 35 साल के लिए करते हैं तो उस स्कीम (Jeevan Anand Policy) की मैच्योरिटी होने पर आपको 25 लाख रुपए की रकम मिलेगी. वहीं सालाना आधार पर आपके द्वारा बचाई गई रकम करीब 16300 होगी.
हर साल अगर आपके द्वारा यहां 16300 का निवेश किया जाता है तो आप 35 साल के बाद 570500 जमा कर लेंगे जिसमें मेच्योरिटी पीरियड के बाद आपको यहां रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपए और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपए जोड़ कर दिए जाएंगे.
मिलेंगे यह अन्य बेनिफिट
जो भी व्यक्ति जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) में इन्वेस्ट करते हैं उन्हें इस योजना में किसी तरह की कोई टैक्स छूट का तो लाभ नहीं मिलता है लेकिन आपको यहां एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर का लाभ मिलता है.
अगर किसी कारणवश पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट दिया जाता है.
Read Also: Gold-Silver Price: फिर सोने- चांदी की कीमतों में दिखी उछाल, जाने 10 ग्राम गोल्ड कितना हुआ महंगा