मशहुर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (Jaya Kishori) हमेशा अपने प्रवचन को लेकर चर्चा में छाई रहती है. सोशल मीडिया पर आए दिन उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों को काफी सकारात्मक संदेश देते हैं, पर इन दिनों देखा जाए तो जया किशोरी की हर तरफ आलोचना हो रही है और यह सब सिर्फ एक ब्रांडेड लग्जरी बैग के कारण हुआ.

जब जया किशोरी एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनके हाथ में डायोर ब्रांड का बैग था और उसकी कीमत लगभग ₹200000 से ज्यादा मानी जाती है और यह कोई ऐसा वैसा बैग नहीं है बल्कि यह भी कहा जाता है कि इसे बनाने के लिए गाय की चमडी का इस्तेमाल होता है.

इन्हीं सारी बातों को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori) काफी ज्यादा सुर्खियों में आ चुकी है जिन्हें काफी ज्यादा ट्रॉल किया जा रहा है. अब उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Jaya Kishori ने दी प्रतिक्रिया

जब जया किशोरी (Jaya Kishori) को यह पता चला कि उनके इस बैग के कारण सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा बवाल मचा हुआ है तो उन्होंने इस बारे में कहा है कि उनका यह बैग एक कस्टमाइज बैग है. इसका मतलब होता है कि आप अपने हिसाब से उस बैग को किसी भी तरह से डिजाइन कर सकते हैं और इसमें जया किशोरी का नाम भी लिखा हुआ है, जिसमें कहीं भी लेदर का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं है. उन्होंने कभी नहीं कहा कि सब मोह माया है. जया किशोरी ने यह भी कहा कि कथा करने से पहले और कथा करने के दौरान मैंने कभी भी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया है और आगे भी नहीं करूंगी. मैं बस अपनी गारंटी ले सकती हूं लेकिन किसी कंपनी की नहीं.

अपने आप को बताया एक नॉर्मल लड़की

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने इस ब्रांडेड लग्जरी बैग को लेकर हुए इस बवाल के बाद कहां है कि मैं भी आप सभी की तरह एक साधारण लड़की हूं और घर में रहती हूं. मेरा भी परिवार है, दोस्त है और रिश्तेदार है. मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने वैराग्य ले लिया है. मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसे कमाए और खुद को अच्छी जिंदगी दे.

साथ ही साथ जया किशोरी ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो यह कह रहे थे कि जया किशोरी ने ही कहा था कि सब मोह माया है, जबकि उन्होंने इस बात से पूरी तरह इनकार कर दिया. जया किशोरी ने कहा कि मैंने पहले ही लोगों को यह स्पष्ट कर दिया था कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं.

Read also: दिवाली के रिटायर कर्मचारियों को दिया सरकार ने तोह्फ़ा, अब अतिरिक्त Pension से मिलेगी राहत