अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी Jane Street Group और उससे जुड़ी तीन कंपनियों पर बैन लगा दिया गया है। यह कार्रवाई SEBI ने इंडेक्स एक्सपायरी के दिन कीमतों में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए की है। बैन करने के अलावा सेबी ने इसकी 4,843.57 करोड़ रूपए की अवैध कमाई के भी जब्तीकरण का आदेश दिया है।
जानिए कौन है ये कंपनी
Jane Street Group अमेरिका की एक ट्रेडिंग कंपनी है। यह हाई टेक्नोलॉजी और मैथेमेटिकल मॉडल्स के जरिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग करती है। डेरिवेटिव्स मार्केट खासकर बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 इंडेक्स ऑप्शंस में भारत में यह बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग करती थी। सेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप के अलावा जेएस12 इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड और जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड को बैन कर दिया है।
Jane Street Group पर ये लगे हैं आरोप
अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी Jane Street Group पर SEBI ने आरोप लगाया है कि यह बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 जैसे इंडेक्स की कीमतों को एक्सपायरी डे पर जान-बूझकर प्रभावित कर रही थी। इसके लिए इसने इंट्रा डे इंडेक्स मैनिपुलेशन और एक्सटेंडेंड मार्किंग द क्लोज का इस्तेमाल किया। बताया कि जेन स्ट्रीट ग्रुप ने ऑप्शंस में 735 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया लेकिन कैश और फ्यूचर्स में 61.6 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ।
जानिए क्या है कैश मार्केट, फ्यूचर और ऑप्शन्स
कैश मार्केट वह होता है, जहां आप Shares को सीधे खरीदते व बेचते हैं। फ्यूचर एक तरफ का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें आप यह वादा करते हैं कि आगे किसी निश्चित तारीख पर आप कोई शेयर एक तय कीमत पर खरीदेंगे या बेचेंगे। इसके अलावा ऑप्शन्स भी एक तरह का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, इसमें आपको अधिकार मिलते हैं कि आप भविष्य में किसी शेयर को एक तय कीमत पर खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं। आप अपने अधिकार का इस्तेमाल अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकते हैं।
SEBI ने मुनाफे को बताया अवैध कमाई
यह भी पढ़ेंः-MSME से मिला 28 करोड़ लोगों को रोजगार, देश की अर्थव्यवस्था में इतना है योगदान
सेबी की जांच के मुताबिक Jane Street Group ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 तक 44,358 करोड़ रूपए का मुनाफा ऑप्शन्स ट्रेडिंग से कमाया है। हालांकि, कंपनी को स्टॉक फ्यूचर्स में 7,208 करोड़, इंडेक्स फ्यूचर्स में 191 करोड़ और कैश मार्केट में 288 करोड़ का नुकसान भी हुआ। कुल मिलाकर कंपनी ने 36,671 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा कमाया। सेबी में इसमें से 4,843.57 करोड़ रूपए को अवैध कमाई माना है और इसे जब्त करने के साथ ही कंपनी को Share Market से बैन कर दिया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।