Jammu-Kashmir के पहलगाम में पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और इससे यहां के पर्यटन उद्योग को भी करारा झटका लगना तय है। डर की वजह से Jammu-Kashmir की 90 प्रतिशत Tour Booking कैंसिल हो गई है। पर्यटक अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। इस वजह से ट्रैवल एजेंटों के साथ ही पर्यटकों की परेशानियां भी बढ़ गई है।

Jammu-Kashmir के इन स्थानों की बुकिंग हुई रद्द

ट्रैवल एजेंसियों की मानें तो Jammu-Kashmir के पॉपुलर डेस्टिनेशन की बुकिंग सबसे ज्यादा रद्द हुई हैं। गुलमर्ग, हाजन वैली और ट्यूलिप गार्डन, जो कि पर्यटकों के पसंदीदा स्थलों में शुमार हैं, वहां की बुकिंग सबसे ज्यादा रद्द हुई है। ज्यादातर पर्यटकों ने अपने घूमने-फिरने के डेस्टिनेशन को ही चेंज कर दिया है और वह देश के दूसरे हिस्सों में अपनी ट्रिप प्लान कर रहे हैं।

हालांकि, तमाम लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है क्योंकि कई बुकिंग नॉन-रिफंडेबल हैं। ऐसे में जहां पर्यटकों को बिना कहीं पर जाए मोटी रकम से हाथ धोना पड़ा है, वहीं ट्रैवल एजेंसियों को भी भारी नुकसान हो रहा है।

ज्यादातर लोग अगले महीने जाना चाहते थे कश्मीर

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में शंकर मार्केट स्थित स्वान ट्रैवलर्स के मालिक गौरव राठी की मानें तो अब तक उनसे कुल 25 लोगों ने अपनी बुकिंग को रद्द करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने बुकिंग कैंसिल करवाई है, उनमें से ज्यादातर लोग अगले महीने Jammu-Kashmir की ट्रिप जाने वाले थे। एक अन्य ट्रैवल एजेंट की मानें तो गर्मी के मौसम में कश्मीर में ठंडे मौसम की वजह से इन महीनों में जबरदस्त भीड़ होती है।

खासकर अधिकतर लोग अपने पूरे परिवार के साथ कश्मीर जाना पसंद करते हैं। उनका कहना है कि दिल्ली आने वाले तमाम लोग जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए जाते थे लेकिन इस आतंकी घटना की वजह से लोगों के मन में डर बैठा हुआ है। जो लोग कश्मीर जाने का प्लान भी कर रहे थे, उन्होंने भी इसे कैंसिल कर दिया है।

Hotels में 10 हजार से ज्यादा बुकिंग हुई कैंसिल

Jammu-Kashmir ट्रिप की बुकिंग कैंसिल कराने के साथ ही पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग के होटलों में 10,000 से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो गई हैं। यहां पर ट्रिप पर जाने वाले लोगों ने पहले ही होटल की बुकिंग भी करा रखी थी लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने होटल की बुकिंग को भी कैंसिल कर दिया है। इससे होटल इंडस्ट्री पर भी जबरदस्त मार पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः-मई में 11 दिन बंद रहेंगे Bank, अभी निपटा लें अपने काम नहीं तो होना पड़ेगा परेशान