Gold- Silver Price: दिवाली और धनतेरस ये ऐसे मौके होते हैं जब लोग खास तौर पर सोने- चांदी के खरीदारी करना पसंद करते हैं और अब तो शादी विवाह का भी सीजन आ रहा है जिस कारण सोने- चांदी की डिमांड बढ़ने वाली है. यही वजह है कि अब इसकी कीमत भी आसमान छूते नजर आ रही है.

शुद्ध सोने की कीमत (Gold- Silver Price) में ₹300 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वही चांदी में ₹100 की मामूली गिरावट देखी गई है. अगर आप सोना- चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी कीमतों के बारे में जरूर पता करें.

ये है Gold- Silver Price

सोने (Gold- Silver Price) की बात करें तो यह ₹300 महंगा होकर 78700 प्रति 10 ग्राम पर चला गया है. वही जेवराती सोने में भी ₹300 की उछाल नजर आ रही है, जिसका भाव 73200 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा ₹100 के मामूली गिरावट के साथ चांदी 93600 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

इसी के साथ देखा जाए तो दिवाली के मौके पर जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की उम्मीद की जा रही है और अब धनतेरस और दिवाली के खास मौके पर बाजार पूरी तरह से सज चुका है. इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड रुपए का कारोबार होने की संभावना है.

अभी और बढ़ेगी कीमत

आपको बता दे कि जिनके घर भी शादी विवाह का माहौल है, उन्होंने अभी से ही खरीदारी करना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि बाजार में अब रौनक नजर आने लगी है.

यही वजह है की मार्केट एक्सपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि आने वाले समय में सोने- चांदी की कीमतों में एक अलग ही बढ़ोतरी नजर आने वाली है और यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी.

ALSO READ : Share market ने जारी की दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख, जानिए निवेशकों के लिए क्या है इसका महत्व