अगर आप सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बगैर Internet करना चाहते हैं तो आप अब ऐसा कर सकते हैं। ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने अपना नया Messaging App BitChat लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना इंटरनेट के भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेंट्रलाइज्ड या फोन के नेटवर्क पर काम करेगा। आइए आपको इस नए सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन की खूबियों के बारे में बताते हैं।

ऐसे शेयर करता है मैसेज

Messaging App BitChat ब्लूटूथ लो एनर्जी नेटवर्क पर काम करता है। यह स्मार्टफोन का लोकल क्लस्टर तैयार करता है और एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर एन्क्रिप्टेड मैसेज शेयर करता है। इसमें आपको किसी अन्य यूजर को मैसेज शेयर करने के लिए वाईफाई या फिर सेलुलर नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके ऐप का नेटवर्क डाउन है या फिर आपके मोबाइल में Internet खत्म हो गया है, तो भी आप इसके जरिए मैसेज चैटिंग कर पाएंगे।

डेटाबेस की नहीं पड़ती जरूरत

Messaging App BitChat के अन्य खूबियों की बात करें तो यह पूरी तरह डिसेंट्रलाइज है और इसमें आपको किसी भी तरह के डेटाबेस की जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें यूजर द्वारा भेजे गए मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में ही स्टोर होते हैं। व्हाट्सएप व टेलीग्राम जैसे दूसरे मैसेजिंग एप्लीकेशन्स में Internet और Server की जरूरत होती है। इसके बाद ही आप किसी को मैसेज भेज सकते हैं या उसका मैसेज प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-लॉन्च हो गया OnePlus Nord 5 Smartphone, जानिए कितनी है कीमत

BitChat : जानिए कैसे करता है काम

Messaging App BitChat आम तौर पर 30 मीटर के दायरे में ब्लूटूथ क्लस्टर तैयार करता है। जैसे ही यूजर अपनी लोकेशन से मूव होते हैं, यह दूसरे डिवाइस से जुड़कर क्लस्टर तैयार कर लेता है। खास बात यह है कि इससे सेंडर के भेजे गए मैसेज को ब्लूटूथ के स्टैंडर्ड लिमिट से आगे आसानी से साझा किया जा सकता है। इसके द्वारा भेजे गए मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और यह मैसेज किसी भी सर्वर में स्टोर नहीं होता है। इस तरह से यह काफी सुरक्षित सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।