अगर आपका बजट काफी कम है और आप एआई असिस्टेंट ऑफर करने वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Itel Super Guru 4G Max Smartphone काफी मुफीद साबित होने वाला है। यह सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ कंपैटिबल है, जिसमें बीएसएनएल 4G भी शामिल है।
इतनी भाषाओं को करेगा सपोर्ट
Itel Super Guru 4G Max Smartphone की सबसे खास बात यह है कि ये 13 भारतीय भाषाओं और किंग वॉयस फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके पिछले हिस्से में क्यूवीजीए कैमरा दिया गया है। बता दें कि इसके स्टैंडर्ड वर्जन को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था।
Itel Super Guru 4G Max Smartphone: कीमत
Itel Super Guru 4G Max Smartphone के कीमत की बात करें तो यह केवल 2,099 रूपए में आता है। इस फोन को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो कंपनी ने इसे ब्लैक, ब्लू और शैम्पेन गोल्ड कलर में पेश किया है।
फीचर्स
Itel Super Guru 4G Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इनबिल्ट एआई असिस्टेंट मिलने वाला है, जो हिंदी व इंग्लिश वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप कॉल कर सकते हैं, अलॉर्म सेट कर सकते हैं, मैसेज भेज या पढ़ सकते हैं या फिर कैमरे को ओपेन कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक व वीडियो प्ले करने से एफएम रेडियो ऑन करने जैसे काम भी इसके जरिए काफी आसानी से किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Voice Cloning Scam : AI द्वारा बनाई नकली आवाजें बन रही हैं नई चुनौती, OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने जताई चिंता
स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में आपको 3 इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले और पीछे की तरफ QGVA कैमरा मिलने वाला है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे तक की कॉलिंग टाइम देने में सक्षम है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।