ईयरबड्स की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार जो लॉन्च हुआ है वह थोड़ा हटकर है। itel ने itel S9 Star Earbuds प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत आपके बजट में है और फीचर भी दमदार। आपको बता दें कि इटेल का ये ईयरबड्स की कीमत 899 रुपए है जिसमें आपको बैस, क्लियर कॉलिंग और वाटरप्रूफ और तगड़ी बैटरी जैसे दमदार फीचर्स मिलेंगे। तो चलिए इस ईयरबड्स के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

itel S9 Star Earbuds : 30 घंटे मिलेगा का नॉन-स्टॉप प्लेबैक

S9 Star Earbuds की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप है। ईयरबड्स में 28mAh और चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी दी गई है, जिससे ये कुल 30 घंटे तक चल सकते हैं। ये इतना ज्यादा है कि एक बार चार्ज करने के बाद आपको बार-बार चार्जिंग की टेंशन ही नहीं रहती। साथ में Type-C चार्जिंग पोर्ट भी है, जिससे चार्ज करना और भी आसान हो जाता है।

10mm ड्राइवर्स और 360 डिग्री बैस का धमाल

itel S9 Star Earbuds में 10mm के हाई-क्वालिटी ड्राइवर्स लगे हैं। इन ईयरबड्स की ऑडियो क्वालिटी काफी रिच है। इसके साथ मिलने वाला 360 डिग्री बैस इफेक्ट साउंड को और ज्यादा गहरा और थंपिंग बना देता है, जिससे हर बीट और भी ज्यादा असरदार लगती है।

यह भी पढ़ेंः-Top-3 5G Smartphone Under 15000 : दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलता है धांसू कैमरा

AI ENC नॉइस कैंसिलेशन और वाटरप्रूफ डिजाइन

इन ईयरबड्स में एक खास तकनीक मिलती है जिसे AI ENC कहा जाता है, यानी ये आसपास के शोरगुल को पहचानकर उसे कम कर देती है। जब आप कॉल पर बात कर रहे होते हैं, तो आपकी आवाज सामने वाले को एकदम साफ-साफ सुनाई देती है, चाहे आप ट्रैफिक में हों या भीड़भाड़ वाली जगह पर। इन ईयरबड्स को पानी और पसीने से बचाने के लिए IPX5 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब ये है कि हल्की बारिश हो या वर्कआउट के दौरान बहता पसीना इन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।