चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel जल्द ही इंडिया की मार्केट में अपना किफायती Itel 5G Smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि 10-12 हजार की कीमत में लॉन्च होने वाला यह 5G Smartphone काफी दमदार होने वाला है। कहा जा रहा है कि इतनी कम कीमत में भी इस फोन में Advance AI Features भी मिलेंगे। इंडिया में लॉन्चिंग से पहले फोन को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

Itel 5G Smartphone अप्रैल महीने में बाजार में दे सकता है दस्तक

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Itel 5G Smartphone भारतीय बाजार में अप्रैल महीने में दस्तक दे सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस हैंडसेट का नाम घोषित नहीं किया है। कहा जा रहा है कि इसकी मोटाई 7.8mm होगी और इसमें पंच होल वाला Display मिल सकता है।

यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिससे इसमें वीडियो देखने का एक्सपीरियंस भी शानदार होने वाला है। Processor को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी Itel 5G Smartphone में मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है। हालांकि, Hardware से जुड़ी अन्य जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

कम कीमत में भी मिलेंगे Advance AI Features

अगर आप कम कीमत में Advance AI Features से लैस स्मार्टफोन लेने की सोेेच रहे हैं तो ये Smartphone आपकी ख्वाहिश पूरी कर सकता है। इस फोन में कंपनी धांसू AI Features देने वाली है। Leaks रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हैंडसेट में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, टेक्स्ट जनरेशन और कंटेंट डिस्कवरी जैसे एडवांस एआई फीचर्स मिल सकते हैं।

अभी तक किसी भी कंपनी ने Budget Friendly फोन में इस तरह के AI फीचर्स को ग्राहकों के लिए ऑफर नहीं किया है। आजकल सभी स्मार्टफोन कंपनियां एआई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करने पर जोर दे रही है लेकिन उनका बजट काफी हाई ही रहा है। ऐसे में अगर किफायती कीमत में Itel 5G Smartphone लॉन्च करती है तो यह मार्केट में धमाल मचा सकता है।

अनुमानित कीमत

इस Smartphone की कीमत को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10,000 से लेकर 12,000 की कीमत में पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन के Launch Date और Price को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़ेंः-5G Innovation Hackathon 2025 : 5 लाख रूपए जीतने का है शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल