Gmail: आपने देखा होगा कि आपके Gmail में प्रतिदिन ऐसे मेल आते हैं जो शायद ही आपके काम के हो, इन मेल के द्वारा ही आपका इनबॉक्स भर जाता है। कईबारगी ऐसा हो जाता है कि जो मेल आपके काम की होती वो भी नहीं दिखाई देती है। ऐसे में कई मेल ऐसे होते हैं जिनका रिप्लाई आपको तय समय में देना होता है लेकिन ना देख पाने की वजह से वो मेल छूट जाता है।
लेकिन अब एक ऐसा फीचर आ गया है जिससे आपको इस तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। Gmail का नया फीचर मैनेज सब्सक्रिप्शन आपकी सारी टेंशनों को दूर कर देगा। ये फीचर किस तरह काम करेगा इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। इसकी पूरी बारीकियां जान लें।
ये है Gmail का नया फीचरः
Gmail अपने यूजर्स को मैनेज सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दे रहा है। ये एक मैजिक बटन की तरह काम करेगा।अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका इनबॉक्स बिल्कुल क्लीन रहेगा। इसमें आप सब्सक्रिप्शन वाले मेल को जगह पर ही देख सकेंगे। ये उस तरह के मेल होंगे जिन्हें आप इन्नोर मारना चाहते थे, या तो आपके द्वारा क्लिक करके एक्टिव किया गया होगा।
आपको प्रत्येक मेल को खोलकर UnSubscribe नहीं करना पड़ेगा। ना ही आपको ढूंढ़ने की जरूरत पड़ेगी। एक क्लिक में सारे सब्सक्रिप्शन वाले मेल्स सामने आ जाएंगे।
इस तरह एक्टिव करें ये फीचरः
नए फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको कुछ नहीं करना है, ये ऑप्शन Manage Subscriptions आपको जीमेल के ऐप और और वेब वर्जन दोनों पर मिल जाएगा। इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपना जीमेल ओपन करना होगा। इसके बाद आपको इनबॉक्स में जाना होगा। इनबॉक्स में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में प्रमोशंस, सोशल, स्पैम में ये ऑप्शन शो होगा।
आप यहां पर कौन सा मेल आपके काम है जिसे आप सेव कर रख सकते हैं। जो मेल केवल स्पेस ले रहा है, उसे महज एक ही क्लिक में हटा सकते हैं। इससे आपका जीमेल क्लीन और क्लियर रहेगा।
ये भी पढ़ेंः अगर आप चाहते हैं कम पैसों में ज्यादा दिनों का रिचार्ज, तो इस कंपनी ने दे दिया तोहफा, जानें Plans के बारे में