आज के इस दौर में हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लेता है. लोन लेने की शुरूआती प्रक्रिया में बैंक की ओर से आपका Cibil Score चेक किया जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर कम होता है तो बैंक की ओर से लोन देने की मनाही हो जाती है.
CIBIL Score कैसे बढ़ाएः
अगर आपको पर्सनल लोन की रिक्वायरमेंट है तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर बहुत मायने रखता है. सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से आपको लोन नहीं मिल पाएगा. ऐसे में आप अपने Cibil Score को कैसे ठीक कर सकते हैं.
775 सबसे अच्छा स्कोर
आमतौर पर देखने में आता है कि प्रत्येक व्यक्ति को सिबिल स्कोर 700 से लेकर 900 के बीच होता है. लेकिन अच्छे से अच्छा सिबिल स्कोर 775 माना जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर 775 है तो आपको बड़ी ही आसानी से बैंक की ओर से आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा.
Cibil Score बढ़ाने के लिए 6 तरीकों को फॉलो करेंः
अगर आपको सिबिल स्कोर अपना मेंटेन रखना है तो आप अपने क्रेडिट कार्य, बिल या लोन का भुगतान समय सीमा पर करते रहें.
क्रेडिट कार्ड में मिलने वाली लिमिट का 30 प्रतिशत ही आप उपयोग करें, क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिटको उपयोग में ना लाएं.
अगर आपका कोई पुराना लोन चल रहा है तो उस लोन का समय पर भुगतान कर दें जिससे आपके सिबिल स्कोर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
सोशल मीडिया पर कई प्रकार के लिए लोन देने के लिए app दिखाई पड़ते हैं इसमें अपने नंबर का उपयोग ना करें, ऐसा करने की स्थिति में आपके पास कॉल आएगी जिसमें आप पूछताछ करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ेः Fastag को लेकर अगर आप भी कर रहें ये गलती, तो दोगुनी फीस देने के लिए हो जाएं तैयार, जानें NHAI का नियम