Aadhar: क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आपका Aadhar नंबर कोई और भी यूज कर सकता है। ऐसे में आप अपने Aadhar कार्ड की प्राइवेसी को कैसे सुरक्षित रखें, इस बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। कहीं आपके साथ कोई आपके बीच में रहने वाला ही आपके आधार का दुरूप्रयोग तो नहीं कर रहा है।

ये सब बातें जानना आपके लिए अत्यंत आवश्यक हैं। UIADI की ओर से आप अपने Aadhar नंबर का इस्तेमाल कहां कहां किया है इस बारे में आप स्वयं जान सकते हैं। UIADI की ओर से एक ऐसी सुविधा दी गई है जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां, कब और किस काम के लिए किया गया है।

कैसें चेक करें Aadhar जान लेंः

सबसे पहले आपको UIADI की आधिकारिक वेबसाइट https://uiadi.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आप आधार सर्विसेज सेक्शन पर जाएं और आधार Authentication Histroy पर जाएं। इसमें जाने के बाद आप अपने आधार के 12 नंबरों को इसमें दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालें और OTP जनरेट करें।
OTP डालने के बाद आप देख सकते हैं कि कब-कब और किस जगह पर आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।

क्यों जरूरी है चेक करना, जानेंः

आधार नंबर का गलत इस्तेमाल अक्सर सिमकार्ड खरीदने, बैंक खाता खोलने और सब्सिडी लेने में किया जाता है।
अगर आपके पास आधार से संबंधित बार-बार OTP आता है तो ऐसे में आप सतर्क हो जाएं। अगर आपको अपने आधार से संबंधित कोई अनजान गतविधि दिखाई दे तो तुरंत UIADI से शिकायत करें।

ये भी पढ़ेंः अगर आप महंगे LOAN से हैं परेशान, तो ये ट्रिक अपनाकर हो जाएं टेंशन फ्री