Ashish Chanchlani and Elli AvRam: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यूट्यूबर और अभिनेता आशीष चंचलानी एक्ट्रेस एली अवराम के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो ने फैंस को हैरान भी कर दिया और खुश भी। वजह है इन दोनों की केमिस्ट्री, जो तस्वीर में साफ नजर आ रही है।

हालांकि, दोनों ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे रिश्ते में हैं या नहीं, लेकिन इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस खूबसूरत तस्वीर और उसके कैप्शन ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह किसी नए रिश्ते की शुरुआत है या फिर सिर्फ किसी आने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा।


Ashish Chanchlani and Elli AvRam: तस्वीर ने उड़ाई चर्चाओं की धूल

12 जुलाई 2025 को आशीष और एली (Ashish Chanchlani and Elli AvRam) ने एक फोटो अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में आशीष एली को अपनी बाहों में उठाए हुए हैं।

उनके पीछे एक शांत और सुंदर यूरोपियन बैकग्राउंड दिखाई दे रहा है। एली के हाथ में गुलाबों का गुलदस्ता है और वह मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देख रही हैं। वहीं आशीष भी पूरे दिल से मुस्कुराते हुए नजर आते हैं।

दोनों के कपड़े सिंपल लेकिन स्टाइलिश थे। आशीष ने सफेद शर्ट और बेज पैंट पहने हुए थे, जबकि एली कैजुअल टॉप, जैकेट और ट्रैक पैंट में थीं। दोनों ने सफेद जूते पहन रखे थे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा – Finally, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

Ashish Chanchlani and Elli AvRam: फैंस का रिएक्शन

इस पोस्ट के नीचे फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा क्यूट कपल, तो किसी ने कहा Congratulations! लेकिन कुछ लोग अब भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स ने पूछा कि क्या ये कोई गाने या वीडियो का प्रमोशन है?

यह भी पढ़ेंः- OnePlus Prime Day Discount : OnePlus स्मार्टफोन्स पर जोरदार छूट: आपके लिए बेस्ट डिवाइस का चुनाव कैसे करें?

पहले भी साथ दिख चुके हैं दोनों

आपको बता दें कि जनवरी 2025 में दोनों एक अवॉर्ड शो में एक साथ नजर आए थे। रेड कार्पेट पर दोनों ने साथ पोज भी किया था। उस समय भी लोगों ने अंदाजा लगाया था कि कुछ तो चल रहा है। लेकिन अब इस नई फोटो ने उन सभी अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।