Location: अगर आप भी स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं आजकल स्मार्टफोन में थोड़ी सी छेड़छाड़ लोगों के लिए मुश्किल का सबब बन जाती है. लोग आपके फोन को हैक कर लेते हैं. तो वहीं कई बारगी देखने में आता है कि लोग एक-दूसरे की Location ट्रेस करने लगते हैं.
कहीं आपकी Location तो नहीं हो रही ट्रेसः
अगर आपके मोबाइल पर भी कुछ ऐसा दिख रहा है तो आपको संभल जाना चाहिए. क्योंकि ये आपके लिए ही समस्या बन जाएगी. आपके मोबाइल की Location को कौन ट्रेस कर रहा है इसका पता आप छोटी सी सेटिंग के जरिए कर सकते हैं.
Location का एक्सेसः
स्मार्टफोन में हमारी बेहद कीमती डेटा मौजूद होता है. इसके साथ ही कई ऐप्स के पास हमारे Location का भी एक्सेस होता है. ऐसे में आपके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए.
कर लें ये सेटिंग, चल जाएगा पताः
स्मार्टफोन में हमारी Location को कौन ट्रेस कर रहा है. इसका पता आप एक छोटी सी सेटिंग के जरिए कर सकते हैं. वो कौन सी सेटिंग है इस बारे में हम आपको इस खबर में बताएंगे. सबसे पहले आप स्मार्टफोन की सेटिंग ऑप्शन पर जाएं, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपके पास गूगल का ऑप्शन नजर आएगा.
गूगल के ऑप्शन पर पहुंचने के बाद अपने अकाउंट पर टैप करें. यहां पर आपको Manage Your Google Account पर जाएं. गूगल अकाउंट के अंदर आपको पीपुल एंड शेयरिंग ऑप्शन मिलेगा, यहां पर लोकेशन शेयरिंग पर क्लिक करें. लोकेशन शेयरिंग में आप चेक कर सकते हैं कि आपकी लोकेशन शेयर हो रही है या नहीं. अगर आपकी लोकेशन शेयर हो रही है तो आप यहीं से बंद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Traffic Rules: अगर आपने अपनी गाड़ी में लिखवाया है ये नाम, तो तुरंत हटा लें नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना