Iran–Israel conflict: इजराइल का Tel Aviv Stock Exchange रविवार को पांच प्रतिशत से अधिक बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इजराइली शेयर बाजार में यह उछाल ऐसे समय आया है, जब अमेरिका ईरान के साथ चल रहे Iran–Israel conflict में उतर चुका है।
Tel Aviv Stock Exchange: All-time high
Tel Aviv Stock Exchange (TASE) ने 6,490 का नया सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया है। यह वर्तमान में 6,450 के करीब कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद स्तर 6,137 से 5 प्रतिशत अधिक है। इजराइल के अन्य शेयर Index भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इजराइली मीडिया के अनुसार, तेल Tel Aviv Stock Exchange का बेंचमार्क टीए-125 Index 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
अमेरिका ने बनाया निशाना
वहीं, इजराइल की ब्लू चिप कंपनियों के टी-35 Index में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। वहीं, टीए-बीमा एवं वित्तीय सेवा Index में 3.2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इजराइल में शुक्रवार को अवकाश होने के कारण वहां के शेयर बाजारों में रविवार को कारोबार हुआ।
रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर हमला किया, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है और ईरान इजराइल पर हमला कर रहा है। Israel Defense Forces (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि ईरान ने रविवार सुबह इजराइल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। इन हमलों में करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
इजराइल पर लगातार हो रहा था हमला
अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 4.30 बजे ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया, जिसके बाद ईरान की जवाबी कार्रवाई देखने को मिली है। ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम समेत कई बड़े शहरों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार सुबह ईरान द्वारा इजराइल पर 25 मिसाइलों से किए गए नए हमले में Tel Aviv Stock Exchange की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः-Aadhaar vs e-Aadhaar : आधार कार्ड को करें पूरी तरह सुरक्षित, न खोने का डर और न फटने की परेशानी
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।