iQOO Z10 Turbo Pro Plus: iQOO के स्मार्टफोन काफी धमाकेदार होते हैं और परफॉर्मेंस के साथ धांसू बैटरी के चलते ग्राहक इसे काफी पसंद करते हैं। अगर आप भी इस कंपनी के फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आने वाले महीनों में कंपनी iQOO Z10 Turbo Pro Plus Smartphone को पेश करने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी आईक्यूओओ जेड10 टर्बो लाइनअप को एक्सपैंड करना चाह रही है।

कहा जा रहा है कि यह फोन 8,000mAh की धांसू बैटरी के साथ बाजार में पेश हो सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें जेड10 टर्बो सीरीज के फीचर्स को बनाए रख सकती है। आइए आपको इसके अनुमानित फीचर्स के बारे में बताते हैं पूरी डिटेल।

इस मॉडल नंबर के साथ आया नजर

गीकबेंच पर iQOO Z10 Turbo Pro Plus Smartphone Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ नजर आया है। एन्विन ने अपने सोशल मीडिया X पर किए गए एक पोस्ट में यह दावा किया है कि यह कंपनी का अपकमिंग फोन होने वाला है। लिस्टिंग की मानें तो कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो कि 16 जीबी रैम तक हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह फोन Android15 पर बेस्ड ओरिजिनलओएस पर काम कर सकता है।

iQOO Z10 Turbo Pro Plus: मिल सकते हैं ये फीचर्स

iQOO Z10 Turbo Pro Plus Smartphone में मिलने वाले फीचर्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 8,000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा टिप्सटर व्हाइलैब ने एक पोस्ट में इस दावे का समर्थन किया है और कहा है कि यह फोन 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला होगा। आगे कहा कि यह 8,000mAH की बैटरी के साथ करीब 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2026 तक फ्लैगशिप फोन का स्टैंडर्ड कॉन्फिगरेशन बन सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या गूगल ने गलती से दिखा दिए Pixel 10 सीरीज के सारे मॉडल? देखिए लीक में क्या पता चला

मिल सकता है इतना बड़ा डिस्प्ले

iQOO कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का 1.5 के अमोल्ड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है, जो कि 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 4,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को ऑफर करने वाला होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।