iQOO Z10 Turbo+: अगर आप भी किसी ऐसे फोन का इंतजार कर रहे हैं जिसमें बैटरी भी दमदार हो और परफॉर्मेंस भी टॉप लेवल का हो, तो iQOO की तरफ से बड़ी खबर आ गई है। कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन iQOO Z10 Turbo+ लाने की तैयारी कर ली है, जो इसके पहले लॉन्च हुए Z10 Turbo सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। खास बात ये है कि इस बार फोन में 8,000mAh की बैटरी और Dimensity 9400+ जैसा लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में बाकी सब कुछ।
लॉन्च कन्फर्म, लेकिन डेट अभी सस्पेंस में
iQOO ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में Weibo पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें साफ लिखा है कि Z10 Turbo+ बहुत जल्द आने वाला है। हालांकि, लॉन्च की तारीख फिलहाल घोषित नहीं की गई है। लेकिन टेक जगत में चल रही खबरों की मानें तो यह डिवाइस हाल ही में Vivo V2507A मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर देखा गया था। यह डिवाइस हाल ही में Android 15, 16GB RAM और Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ Geekbench पर नजर आया था। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो सिंगल-कोर में इसे 2,196 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,907 अंक मिले।
ये भी पढ़ें-Oppo Reno 14 5G: दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ नए रंग में दस्तक, जानें कीमत और खूबियां
iQOO Z10 Turbo+: शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा और जबरदस्त चार्जिंग
Z10 Turbo+ में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यानी गेमिंग और स्क्रॉलिंग का एक्सपीरियंस बेहद स्मूथ होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में Sony का 50MP LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए जाने की संभावना है। सामने की तरफ 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वहीं, बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
Turbo सीरीज में शामिल होगा मॉडल
iQOO Z10 Turbo+ को कंपनी की Turbo सीरीज में शामिल किया जाएगा, जिसमें पहले से Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro जैसे मॉडल मौजूद हैं। पहले लॉन्च हुए मॉडल्स में Z10 Turbo को Dimensity 8400 और Turbo Pro को Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। दोनों डिवाइसेज में Q1 गेमिंग चिप मिलती है और ये IP65 रेटिंग के साथ धूल और पानी के हल्के छींटों से सुरक्षित हैं। अब देखना होगा कि नया Turbo+ इनसे कितना बेहतर साबित होता है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।