iQOO ने भारतीय बाजार में मिड रेंज स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने iQOO Z10 Series स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें ग्राहकों को 7,300mAH की जंबो बैटरी ऑफर की जा रही है।

कंपनी का भी कहना है कि यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला फोन है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स लगभग एक ही डिजाइन के हैं लेकिन इनके हार्डवेयर में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए iQOO Z10 Series स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत पर डालते हैं एक नजर।

iQOO Z10 Series स्मार्टफोन प्राइस

iQOO Z10 Series स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो यह मिड रेंज बजट में लॉन्च किए गए हैं। iQOO Z10 स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट व 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया गया है। इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 21,999 रूपए है, इसके अलावा अन्य दोनों वेरिएंट्स 23,999 और 25,999 रूपए में आपको मिल जाएंगे।

इस फोन की सेल 16 April को 12 बजे से शुरू हो जाएगी, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन और iQOO के ऑफिशियल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप इस हैंडसेट को पहली सेल में खरीदते हैं तो आपको 2,000 रूपए का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा।

iQOO Z10x स्मार्टफोन प्राइस

iQOO Z10x स्मार्टफोन को भी 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट व 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केटम में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमशः 13,499, 14,999 औश्र 16,499 रूपए रखी गई है। इसकी भी Sale 16 अप्रैल से ही शुरू होगी और इस पर ग्राहकों को 1,000 रूपए का इस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

फीचर्स

iQOO Z10 स्मार्टफोन में 6.77 इंच का कर्व्ड अमोल्ड डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen3 प्रोसेसर, 7,300mAH की बैटरी 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

iQOO Z10x स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAH की बैटरी मिलती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-15 अप्रैल को आने वाला है Motorola का ये दमदार फोन, 22 हजार तक हो सकती है कीमत