इंडियन मार्केट में iQOO कंपनी जल्द ही पावरफुल फोन iQOO Neo 10R को उतारने की तैयारी में है। खबर आ रही है कि इसे 10 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अब इसकी Price लीक हो गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि iQOO Neo 10R की प्राइस 30,000 तक हो सकती है।

iQOO Neo 10R फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Elite प्रोसेसर के साथ ही मॉडर्न AI फीचर भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसके चिपसेट और लॉन्च की डेट को सार्वजनिक कर दिया है। हालांकि, इसके Price को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा चल रही है।

iQOO Neo 10R की इतनी हो सकती है कीमत

सोशल मीडिया एक्स (X) पर जाने-माने टिप्सटर योगेश बराड़ ने जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि iQOO Neo 10R की कीमत करीब 34,999 रूपए तक हो सकती है। इस बजट में आपको iQOO Neo 10R 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह फोन की बॉक्स प्राइस का अनुमान लगाया गया है लेकिन Discount और Offer के बाद इसकी कीमत 30,000 से भी नीचे आ सकती है।

iQOO Neo 10R स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने iQOO Neo 10R की लॉन्च डेट 10 मार्च रखी है। इसमें आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen3 SoC प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी का दावा है कि iQOO Neo 10R अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे दमदार होने वाला है।

iQOO Neo 10R की ऐसी हो सकती है Design

सोशल मीडिया पर जताए जा रहे अनुमान के मुताबिक, iQOO Neo 10R में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके ब्लू वेरिएंट को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए पेश किया जाएगा। फोन में 1.5k रेज्योलूशन और 144hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी स्क्रीन भी मिल सकती है। iQOO Neo 10R के रियर पैनल में लेफ्ट कॉनर्र में कैमरा मॉड्यूल स्क्वॉयर रियर में दिया जा सकता है।

फोन की बिक्री iQOO India स्टोर के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से होगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से फोन के डिजाइन पर काम किया जा रहा है। कंपनी का प्लान iQOO Neo 10R के जरिए भारतीय युवाओं को अट्रैक्टिव करना है।

यह भी पढ़ेंः-ग्लोबली लॉन्च हुआ Oppo Find N5, AI फीचर्स से लैस है दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन