पिछले साल लॉन्च हुए एप्पल कंपनी के iPhone16 स्मार्टफोन को अगर अभी तक आपने नहीं खरीदा है तो इस समय हैंडसेट में हजारों रूपए की छूट मिल रही है। अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो अभी ऑर्डर करने पर आपके करीब 9,000 रूपए बचने तय हैं। इसके अलावा Exchange Offer भी मिल रहा है। आइए जानते हैं iPhone16 पर मिल रहे डिस्काउंट की पूरी डिटेल।
iPhone16 पर यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
एप्पल के दमदार फोन को पिछले साल कंपनी ने 79,900 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था और इस समय ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर यह 74,900 रूपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, Flipkart इस स्मार्टफोन की डील पर बैंक डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।
9,000 रूपए की सीधे-सीधे होगी बचत
अगर आप iPhone16 को खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल फुल पेमेंट करने के लिए करते हैं तो आपको इस पर 4,000 रूपए का इस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट करते हैं तो आपको 2,500 रूपए की बचत होगी। इस तरह iPhone16 पर आपके सीधे-सीधे 9,000 रूपए बचने वाले हैं।
बैंक डिस्काउंट के अलावा स्मार्टफोन पर Exchange Offer भी मिल रहा है। अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी आप मोटी बचत कर सकते हैं। हालांकि, बचत कितनी होगी, यह आपके फोन के मॉडल और मौजूदा कंडीशन पर ही निर्भर करता है।
स्पेसिफिकेशन्स
इसके के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले और Apple A18 प्रोसेसर आता है। इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 12 मेगापिक्सल के फ्रंट और सेल्फी कैमरे के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।
मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। एप्पल का यह स्मार्टफोन Apple Intelligence के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें आपको लेटेस्ट iOS 18.4 अपडेट मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-अप्रैल महीने की इस तारीख को लॉन्च होने वाला IQOO Z10x Smartphone, मिलने वाले ये धमाकेदार फीचर्स