Iphone: आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो आईफोन (iphone) खरीदना तो चाहते हैं लेकिन इसकी कीमत जानकर कई बार वह ऐसा नहीं कर पाते हैं, पर अगर आपसे कोई कहे कि अब आईफोन हर कोई आसानी से खरीद पाएगा, तो शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन एप्पल ने जो प्लानिंग बनाई है उससे यह संभव हो सकता है.

दरअसल एप्पल ने आईफोन se4 को लॉन्च करने की प्लानिंग की है. दरअसल यह आईफोन 16 (iphone 16) सीरीज के साथ लॉन्च नहीं हुआ है. ऐसी उम्मीद है कि 2025 में मार्च महीने में इसकी लांचिंग हो सकती है. हालांकि अभी भी एप्पल की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई.

Iphone SE में शानदार होगें फीचर

अगर Iphone एसई 4 के कुछ फीचर की बात करें तो यह काफी शानदार होने वाला है, जिस तरह महंगे स्मार्टफोन में आपको अच्छे फीचर मिलते हैं, ठीक इसी तरह आईफोन एसई 4 कम कीमत के साथ आपको OLED डिस्पले प्रदान कर रहा है. साथ ही साथ जो प्रोसेसर आईफोन 16 के लेटेस्ट मॉडल में है, वही A18 चिपसेट प्रोसेसर आपको आईफोन एसई 4 में मिलेगा. इसके अलावा Iphone 16 की तरह ही इस मॉडल में भी यूएसबी टाइप सी चार्जिंग हो सकती है. माना जा रहा है कि एप्पल इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर को जोड़ सकता है.

बेहद कम होगी कीमत

एप्पल (iphone) आईफोन एसई 4 के अगर कीमत की बात करें तो आधिकारिक रूप से एप्पल द्वारा इस बात की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि एप्पल ने अभी जो लेटेस्ट मॉडल आईफोन 16 लांच किया है, उससे इसकी कीमत कम होने वाली है. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित होगा, जो आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन उनका बजट काफी कम है.

Iphone SE 4 में आपको सिंगल कैमरा लेंस मिलेगा, जबकि अन्य आईफोन में लेटेस्ट मॉडल आईफोन 16 की तरफ वर्टिकल कैमरा माड्यूल का संकेत मिलता है. एप्पल ने अपने तरफ से इस नए मॉडल में पूरी तरह से अच्छा परफॉर्मेंस देने की कोशिश की है.

ALSO READ:BSNL 5G हुआ लांच , इन जगहों पर फ्री में उठाये लाभ, Jio अब नहीं करेगा मनमानी