Apple के सीईओ टिम कुक ने ऐलान किया है कि आने वाली 19 फरवरी को कंपनी एक खास इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में यूजर्स को काफी धमाकेदार फीचर्स भी मिल सकते हैं।
iPhone SE 4: टिम कुक ने दी जानकारी
Apple Launch को लेकर टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि New Family के सदस्य से मिलने को तैयार हो जाइए। इस पोस्ट के बाद ही अनुमान लगाया जा रहा है कि एप्पल इस इवेंट में iPhone SE 4 को लॉन्च कर सकता है। iPhone SE 4 को साल 2025 का सबसे किफायती फोन माना जा रहा है।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसे ऑफीशियली लॉन्च नहीं किया है लेकिन तमाम रिपोर्ट्स के जरिए इसके धांसू फीचर्स के बारे में बातें लीक हुई हैं। आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ फीचर्स होने वाले हैं।
मिल सकता है A18 चिपसेट
एप्पल कंपनी के फोन काफी दमदार माने जाते हैं और इसकी दीवानगी अलग ही लेवल पर दिखती है। इस फोन की बात करें तो इसमें आपको A18 चिपसेट मिल सकता है। यह 3Nm के पावरफुल Processor के साथ आ सकता है, जिसे iPhone16 में यूज किया जाएगा। पहली बार इस सीरीज के फोन में एप्पल इंटेलीजेंस नाम के AI फीचर्स भी हो सकते हैं। A18 चिपसेट लगे होने की वजह से आपको तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस भी मिलने वाली है।
मिलेगी फेस आईडी और बड़ी स्क्रीन
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है। हालांकि, यह काफी कुछ iPhone14 की तरह ही दिखाई देगा। एक और खास बात यह है कि iPhone SE 4 में फेस आईडी भी मिलेगी, जिससे टच आईडी की जगह फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
डिज़ाइन
अनुमान जताया जा रहा है कि इस फोन के डिजाइन में एल्युमिनियम और ग्लास का यूज किया जाएगा, जो इसके लुक को प्रीमियम बना देगा। इस बार इसमें यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिल सकता है।
कैमरा
iPhone SE 4 के कैमरे को लेकर बात करें तो इसमें आपको 48 MP का कैमरा मिल सकता है। हालांकि, इसमें अल्ट्रावाइड लेंस नहीं होगा और इसमें 2X ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिल सकती है।
बैटरी
इस फोन में बैट्री को लेकर अभी बहुत कुछ साफ नही हुआ है। हालांकि, आईफोन में लगे A18 चिपसेट की वजह से यह लंबे समय तक चल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि पिछले मॉडल से बेहतर बैट्री बैकअप के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढे़ंः-अब एप्पल टीवी का भी मजा ले सकेंगे एंड्राइड यूज़र्स, कंपनी ने कर दिया यह काम