आने वाले कुछ सालों में भारत Apple iPhone मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा हब बनने वाला है क्योंकि इसे बनाने वाली Foxconn Company ने भारत को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी का प्लान भारत में iPhone Manufacturing को दोगुना करने का है, ऐसे में भारत के लिए बड़ी संभावनाएं खुलने वाली हैं। आइए जानते हैं Foxconn Company का क्या है प्लान और किस तरह भारत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है।

iPhone Manufacturing में मेक इन इंडिया का बड़ा योगदान

Foxconn Company के iPhone Manufacturing फैसले के बाद कहा जा रहा है कि अब चीन को पछाड़ कर भारत Mobile Manufacturing का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। मोदी सरकार आने के बाद Make in India अभियान ने काफी हद तक चीजों को पूरी तरह बदल दिया है। Apple iPhone का प्रोडक्शन भारत में होने लगा और अब स्थिति यह है कि तेजी से Foxconn Company अपने iPhone Manufacturing प्लांट को भारत में ही शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कई अन्य दिग्गज मोबाइल कंपनियां अपना प्लांट भारत में स्टैबलिश कर रही हैं।

पिछले साल बने थे 1.2 करोड़ Apple iPhone

पिछले साल Foxconn Company ने लगभग 1.2 करोड़ एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की थी। अब कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता को तेजी से घटाने के प्लान पर काम कर रही है और उसका लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक एप्पल आईफोन प्रोडक्शन 2.5 करोड़ से 3 करोड़ तक पहुंचाया जाए। Make in India इनीशिएटिव ने मोबाइल कंपनियों को भारत की तरफ तेजी से आकर्षित किया है और नीतियों में अहम बदलाव से अब उनका भारत में प्लांट लगाना फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

इस शहर में Foxconn Company लगा रही प्लांट

रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि iPhone Manufacturing करने वाली Foxconn Company बेंगलुरू शहर में अपना नया प्लांट स्टैबलिश कर रही है। इस प्लांट में कंपनी दूसरा सबसे बड़ा आईफोन Assemble करने वाली है। खबर यह भी आई है कि कुछ महीनों से एप्पल आईफोन का Trial Production भी शुरू कर दिया गया है।

हालांकि, अभी तक एप्पल या फिर फॉक्सकॉन कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। यह भारत के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि नए प्लांट से नौकरियां तो पैदा ही होंगी और अर्थव्यवस्था को बूस्टअप मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-Thomson ने टीवी और कूलर के जरिए किया धमाका, मात्र 6,799 रूपए में घर ले आएं Smart TV