अगर आप भी Apple iPhone यूजर हैं और आप अपने iPhone Battery Backup से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन बैटरी बैकअप को बेहतर बनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं, जो कि आपकी टेंशन को दूर कर सकते हैं।
लॉक कर दें Frame Rate
अगर आप iPhone Battery Backup को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने फ्रेम रेट को 60 हर्ट्ज पर सेट कर दें। एप्पल कंपनी अपने नॉन प्रो मॉडल्स में 60hz का और प्रो मॉडल्स में 120hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। ज्यादा रिफ्रेश रेट की वजह से भी बैटरी जल्दी डाउन होती है, ऐसे में आप फ्रेम रेट को लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से परफॉर्मेंस थोड़ी स्लो हो जाएगी लेकिन आपका बैटरी बैकअप कई गुना बढ़ जाएगा। इसके लिए आप सबसे पहले सेटिंग, फिर मोशन और फिर लिमिट फ्रेम रेट में जाकर 60hz को चूज कर सकते हैं।
बैकग्राउंड एप्लीकेशन रिफ्रेश करें बंद
iPhone Battery Backup बेहतर बनाने के लिए बैकग्राउंड रिफ्रेश को बंद करना भी बेहतर विकल्प है। आपके फोन में डिफॉल्ट रूप से यह ऑप्शन ऑन रहता है और एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। इससे आपके फोन की बैटरी की काफी खपत होती है।
आप सेटिंग में जाकर इसे ऑफ भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ जरूरी एप्लीकेशन के रिफ्रेश को ऑन रखकर अन्य गैर-जरूरी एप्लीकेशन के रिफ्रेश को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले Setting में जाएं, फिर General और फिर Background App Refresh में जाकर ऑफ या फिर वाई-फाई ओनली ऑप्शन को चूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-India-UK Free Trade Agreement: सिर्फ वस्तुएं ही नहीं इन क्षेत्रों को भी मिलेगा बढ़ावा
iPhone Battery Backup : ऑप्टिमाइज चार्जिंग
अगर आप iPhone Battery Backup को बेहतर बनाना चाहते हैं तो चार्जिंग सेटिंग में बदलाव करना भी अच्छा विक्लप है। आप ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को ऑन रखकर अपने आईफोन के बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। यहां पर बैटरी हेल्थ ऑप्शन में जाकर चार्जिंग सेक्शन में ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।