Apple कंपनी की नई आईफोन सीरीज का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सितंबर महीने में इसकी लॉन्चिंग होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर खबरें छन-छन कर आ रही है।
iPhone 17 Series को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इसमें वायरलेस चार्जिंग देने वाली है, जो कि काफी कम समय में ही फोन को चार्ज कर देगा। कहा जा रहा है कि कंपनी Magsafe Charging Technology को आईफोन 17 सीरीज में अपडेट कर सकती है, जिसस लोगों को फोन मिनटों में ही चार्ज हो जाएगा।
जानिए कैसे काम करती है Magsafe Charging Technology
बता दें कि Magsafe Charging Technology के तहत आने वाले पावरबैंक स्मार्टफोन्स के बैक पैनल से चिपक जाते हैं। यह मैग्नेटिक फील्ड के जरिए चिपकता है। जैसे ही पावर बैंक इससे चिपकता है तो फोन चार्ज होना शुरू हो जाता है। इस समय इस टेक्नोलॉजी से फोन काफी धीरे चार्ज होते हैं लेकिन कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी 50W का चार्जर देगी। इससे आपका फोन काफी तेजी से चार्ज होगा क्योंकि मौजूदा चार्जर से इसकी कैपिसिटी करीब तीन गुने ज्यादा है।
न्यू मॉडल्स आ सकते हैं सामने
Magsafe Charging Technology को लेकर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मेगोसफ दो नए मॉडल्स चार्जिंग पैड्स को लॉन्च कर सकता है। इनके नाम को लेकर कहा जा रहा है कि A3502 और A3503 हो सकते हैं। बता दें कि ये नंबर्स ताइवान की नेशनल कम्युनिकेशन कमिशन के डेटा बेस से सामने आए हैं।
iPhone 17 Air भी आएगा सामने
Magsafe Charging Technology से जहां iPhone 17 Series के स्मार्टफोन फटाफट चार्ज होंगे, वहीं आईफोन 17 एयर को भी ग्राहकों के सामने पेश करने की कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे Slim Handset होने वाला है और इसमें कई धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इसके बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसकी क्षमता 48 मेगापिक्सल हो सकती है। इसी मोटाई केवल 5.5 एमएम से 6 एमएम के बीच हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को इसके साथ एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ेः- Aadhaar Card Alert : आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं, मिनटों में ऐसे करें पता, जानें पूरी प्रक्रिया