अगर आप iPhone लवर हैं तो यह खबर आपके लिए सबसे जरूरी है। खबर आ रही है कि जल्द ही अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल भारत में iPhone 17 Series का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह बात इसलिए उठी है क्योंकि फॉक्सकॉन कंपनी ने इसके काफी कंपोनेंट्स को इंपोर्ट किया है।

August में शुरू हो सकता है मास प्रोडक्शन

हर साल की तरह Apple Company सितंबर 2025 में iPhone 17 Series को बाजार में पेश कर सकती है और इसका दुनिया भर के यूजर्स को इंतजार है। इस बार कंपनी इस सीरीज में एक नए फोन की लॉन्चिंग भी करने वाली है, जिसको लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि कंपोनेंट्स इंपोर्ट करने के बाद iPhone 17 Series का मास प्रोडक्शन भारत के साथ चीन में अगस्त महीने से शुरू हो सकता है।

यहां पर कंपनी के रेगुलर मॉडल तैयार किए जाएंगे। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में ही यह ऐलान किया था कि भारत में आईफोन का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया जाएगा, जिससे अमेरिका में बढ़ रही प्रोडक्ट की मांग पूरी की जा सके।

आएगा सबसे Slim Phone

iPhone 17 Series में कंपनी इस बार आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स के साथ एक नए फोन को लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि इसका iPhone 17 Air हो सकता है, जो कि अब तक कंपनी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बन सकता है। कहा जा रहा है कि यह पिछले साल पेश किए आईफोन 16 प्लस का सक्सेसर होने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-AI Talent War : AI की दौड़ में मेटा का बड़ा दांव, जानिए कैसे मार्क ज़करबर्ग लुभा रहे हैं दुनिया के टॉप टैलेंट को!

iPhone 17 Series : Camera

17 Series के तहत आने वाले फोन्स को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसकी मानें तो कंपनी आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स में री-डिजाइन्ड रियर कैमरा मॉड्यूल ऑफर कर सकती है। इसके अलावा लीक्स में यह बात भी सामने आई है कि iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा ही दिया जा सकता है। ऐसे में आईफोन 17 सीरीज का इंतजार कर रहे ग्राहकों को इस बार नया कैमरा एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।