iPhone 17 Pro : सितंबर में होने वाले एपल के नए आईफोन लॉन्च को लेकर दुनियाभर में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। अब तक की जानकारियों के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज में कई नए रंगों के विकल्प शामिल किए जा सकते हैं। हाल ही में एक लीकर ने इस सीरीज के डमी मॉडल की तस्वीरें साझा की हैं, जिनसे पता चलता है कि आईफोन 17 प्रो में एक चटख नारंगी (ऑरेंज) रंग का विकल्प हो सकता है।
iPhone 17 Pro : लीक हुए डमी मॉडल में दिखे नए कलर
प्रसिद्ध लीकर सनी डिक्सन ने ब्लूस्काई प्लेटफॉर्म पर आईफोन 17 सीरीज के कुछ डमी मॉडल की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें आईफोन 17 प्रो ब्लैक, व्हाइट, डार्क ब्लू और ऑरेंज कलर में दिखाई दे रहा है। आमतौर पर एपल के प्रो मॉडल्स के रंग सूक्ष्म और म्यूट होते हैं, लेकिन इस बार ऑरेंज कलर काफी बोल्ड और आकर्षक लग रहा है। हालांकि, यह संभव है कि फोटो की लाइटिंग और एंगल की वजह से रंग थोड़ा अलग दिख रहा हो।
First look at iPhone 17 color dummies, The new orange really stands out this year — definitely a bold addition. Thoughts? pic.twitter.com/M0gB6NSglI
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) July 29, 2025
iPhone 17 Pro : कलर-शिफ्टिंग विकल्प
इसके अलावा, डार्क ब्लू कलर भी इस बार ज्यादा गहरा नजर आ रहा है। पिछली खबरों के अनुसार, आईफोन 17 प्रो में एक ग्रे कलर भी हो सकता है, लेकिन वह डमी मॉडल में नहीं दिखाई दिया। कुछ लीक्स में यह भी बताया गया था कि एपल एक ऐसा कलर-शिफ्टिंग विकल्प भी ला सकता है, जो सफेद दिखेगा, लेकिन अलग-अलग लाइट में अपना रंग बदलता रहेगा।
iPhone 17 Pro : आईफोन 17 एयर में हल्के रंगों पर जोर
डमी मॉडल्स की तस्वीरों में आईफोन 17 एयर ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और एक हल्के नीले रंग में दिखाई दे रहा है। यह हल्का नीला कलर मैकबुक एयर के स्काई ब्लू से मिलता-जुलता है। एपल देखते हुए आईफोन 17 एयर को हल्का और पतला बनाया जाएगा, इसलिए इसके कलर भी हल्के और सॉफ्ट होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः- Redmi 15 5G : 7000mAh बैटरी और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ 19 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।