इस साल सितंबर महीने में एप्पल कंपनी iPhone 17 Series को ग्राहकों के सामने पेश कर सकती है। इसका ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार है। सबसे ज्यादा बेताबी iPhone 17 Air को लेकर बनी हुई हैं और इसको लेकर लगातार लीक्स रिपोर्ट सामने आती रहती हैं। अब खबर आई है कि यह पहला नया आईफोन मॉडल होने वाला है, जिसे कंपनी टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश कर सकती है।
पूरी सीरीज होगी अलग
इक्विटी रिसर्च फर्म जीएफ सिक्योरिटीज के एनालिस्ट जेफ पू द्वारा लिखे गए एक इन्वेस्टर नोट का हवाला देते हुए कहा गया है कि कंपनी पिछले साल पेश किए गए आईफोन 16 प्लस के सक्सेसर मॉडल के रूप में iPhone 17 Air को पेश करने वाली है। यह टाइटेनियम फ्रेम के साथ ही आएगा, जबकि कंपनी आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ पेश कर सकती है।
इसलिए हो रहा है इस्तेमाल
एप्पल कंपनी ने पिछले साल जब आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था तो उसमें आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल्स में कंपनी ने टाइटेनियम फ्रेम का ही इस्तेमाल किया था। इसके अलावा आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में एल्युमिनियम फ्रेम यूज किया था।
लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी iPhone 17 Air में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल इसलिए कर रही है क्योंकि यह सुपीरियर ड्यूरेबिलिटी देने में सक्षम है। यह इस फोन के स्लिम डिजाइन की स्ट्रक्चरल इंटेग्रिटी को बनाए रखने में मदद करेगी। यह भी कहा जा रहा है कि एल्युमिनियम टाइटेनियम से हल्का है और यह ग्राहकों की बेहतर चाॅइस भी बन सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Realme Note 70: भारतीय बाजार में जल्द दिखाई देगा नया बजट स्मार्टफोन
iPhone 17 Air : होगी अलग डिजाइन
iPhone 17 Series के तहत लॉन्च किए जाने वाले फोन्स को लेकर कहा जा रहा है कि इसके हर मॉडल में अलग-अलग डिजाइन हो सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी 8 सितंबर से 12 सितंबर के बीच नए सीरीज को पेश कर सकती है। iPhone 17 Air में कंपनी अपने स्टैंडर्ड ए19 चिप के साथ 8जीबी रैम दे सकती है, जो कि इसे और भी खास बनाएगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।