आने वाले महीनों में लांच होने वाले आईफोन 17 सीरीज को लेकर ग्राहक काफी बेताब हैं। Apple कंपनी इस बार सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है, जिसे iPhone 17 Air मॉडल कहा जा रहा है।

अभी तक कंपनी ने आईफोन 17 सीरीज की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि हर साल की तरह कंपनी सितंबर महीने में इसे मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी द्वारा लाई जाने वाले आईफोन 17 और का एक हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फ्रंट और बैक लुक देखने को मिला है। इसके बाद से ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है और चर्चा हो रही है लिए आपको इसके बारे में बताते हैं पूरी डिटेल।

iPhone 17 Air होगा काफ़ी Slim

iPhone 17 Air को लेकर पॉपुलर टिप्स्टर Majin Bu अपने ऑफिशियल एक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो कि हैंड्स ऑन है। इस वीडियो में यह स्मार्टफोन बाकी फ़ोन से काफी अलग और पतला दिख रहा है। बैक पैनल की बात करें तो इसमें यूनिक कैमरा माड्यूल भी देखने को मिल रहा है और फोन की डिजाइन काफी स्लिम है।

इसके अलावा इसके बैक पैनल पर लंबी बेलनाकार पट्टी दी गई है और इसके लेफ्ट साइड में एक सिंगल कैमरा सेंसर दिया हुआ है। राइट साइड में एक LED Flash दिख रही है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स में सामने आई जानकारी की बात करें तो इसकी डिजाइन भी iPhone17 के अन्य मॉडल्स की तरह ही हो सकती है। हालांकि यह उनकी अपेक्षा पतला होने वाला है।

दिखेगा Classic Black Finish

iPhone 17 Air को लेकर लीक हुए हैंड्स ऑन वीडियो में यह देखने को मिला है कि यह फोन क्लासिक ब्लैक फिनिश में आ सकता है। इसके अलावा और भी कई कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि सबसे खास बात यह होने वाली है कि यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। वीडियो में यह काफी पतला और प्रीमियम लुक में दिखाई दे रहा है, जिसे कैरी करना काफी आसान होगा। कहा जा रहा है कि यह 6.9mm मोटे iPhone से से भी पतला हो सकता है। हालांकि यह डमी यूनिट है और इसका फाइनल प्रोडक्ट काफी कुछ बदलाव के साथ पेश हो सकता है।

यह भी पढे़ंः-8.50 लाख गाड़ियां वापस मंगा रही Ford Company, जानिए क्या है कारण

महिलाओं को आ सकता है पसंद

iPhone 17 Air की की Slim Design महिलाओं को काफी पसंद आ सकती है। आजकल Slim Smartphone लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, ऐसे में लीक्स की मानें तो iPhone 17 Air और भी देखने में काफी प्रीमियम लगेगा और पतला होने की वजह से इसे कैरी करना भी आसान होगा।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच का आईटीपीओ सुपर रेटिना डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो कि 120hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। बैटरी की बात कर तो इसमें 3000 से 4000mAH की बैटरी देखने को मिल सकती है। इस फोन में लेटेस्ट आईफोन की तरह एक एक्शन बटन भी दिया जा सकता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।