Apple के सबसे सस्ते स्मार्टफोन iPhone 16e की सेल आज यानी 28 फरवरी से शुरू हो गई है। अब यूजर इसे आसानी से खरीद पाएंगे। पिछले दिनों मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसकी Pre-Booking हो रही थी लेकिन आज से कंपनी ने इसकी Sale शुरू कर दी है। इस प्रीमियन स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ लेटेस्ट A18 चिप मिलने वाला है।
इसके अलावा इसमें यूजर्स को Apple Intelligence का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल (MP) का रियर कैमरा भी मिलेगा। आइए जानते हैं कि क्या है iPhone 16e की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन्स।
21 फरवरी से शुरू हुआ था iPhone 16e का प्री-ऑर्डर
iPhone 16e के लिए कंपनी ने 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए थे, जिसके बाद यूजर्स इसकी Sale शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। इंतजार खत्म हुआ और आज यानी 28 फरवरी से कंपनी इसकी Sale शुरू करने जा रही है। Apple का यह दमदार फोन आपको Black और White कलर ऑप्शन में मिलने वाला है। अब iPhone 16e को ग्राहक अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए आसानी से खरीद पाएंगे।
iPhone 16e कीमत
भारत में iPhone 16e के कीमत की बात करें तो इसके 128GB वाले बेस मॉडल की प्राइस 59,900 रूपए से शुरू हो रही है। यह आपको 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में भी मिल जाएगा। 256GB के लिए आपको 69,900 और 512GB के लिए आपको 89,900 रूपए चुकाने पड़ेंगे।
iPhone 16e फीचर्स
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो यह IOS18 पर चलता है। इसमें आपको 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी, जो कि 60hz रिफ्रेश रेट और 800nits की पीक ब्राइटेनस प्रोवाइड करती है। इसमें यूजर्स को A18 चिपसेट मिलेगा, जो कि पहली बार सितंबर 2024 में iPhone 16 में यूज किया गया था।
iPhone 16e कैमरा
कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल (MP) और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल (MP) का फ्रंट पर कैमरा दिया गया है। ये हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। Face ID के लिए iPhone 16e में सेंसर दिया गया है। इस फोन से थर्ड जनरेशन आईफोन SE वाले टच आईडी वाले बटन को हटा दिया गया है। iPhone 16e की RAM 8GB की हो सकती है।