अगर आप भी Apple के सबसे सस्ते फोन iPhone 16e को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। iPhone 16e आपको 10,000 रूपए सस्ता मिलने वाला है। Apple के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर ने सेल ऑफर डिटेल शेयर कर दी है।

Apple iPhone 16e के प्री ऑर्डर शुरू

Apple ने भारत में अपने सबसे अफोर्डेबल फोन iPhone 16e को 59,900 रूपए की शुरूआती कीमत पर पेश किया है। iPhone 16e के मॉडल के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं लेकिन इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होने वाली है। Sale शुरू होने से पहले ही कंपनी के ऑफीशियल डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी ऑफर डिटेल शेयर कर दी है। इसके तहत आपको iPhone 16e 10 हजार रूपए तक सस्ता मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि Apple के इस अफोर्डेबल फोन पर क्या ऑफर मिलने वाला है।

iPhone 16e पर ऐसे मिलेगा 10,000 का डिस्काउंट

Apple के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर की तरफ से iPhone 16e पर Cashback और Exchange बोनस ऑफर किया जाएगा। ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank और SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 4,000 रूपए का Instant Discount मिलेगा। इस तरह 59,900 रूपए में पेश किए गए iPhone 16e की कीमत 55,900 रूपए हो जाएगी।

इसके अलावा कंपनी कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दे रही है। अगर आप अपना पुराना Smartphone एक्सचेंज करते हैं तो आपको 6,000 रूपए का Discount मिलेगा। हालांकि, एक्सचेंज पर आपको ऑफर आपके फोन के कंडीशन के हिसाब से ही मिलेगी। इस Offer के बाद कीमत 49,900 रूपए हो जाएगी। इस तरह iPhone 16e पर आपको सीधे-सीधे 10,000 रूपए की बचत हो रही है।

तीन स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा iPhone 16e

iPhone 16e स्मार्टफोन 28 फरवरी से देश के सभी Apple Stores पर मिलने लगेगा। कंपनी इसके तीन वेरिएंट को ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। iPhone 16e के तीन वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB पेश किए जाएंगे, जिसकी कीमत 59,900, 69,900 और 89,900 रूपए रखी गई है।

iPhone 16e स्पेसिफिकेशन्स

एप्पल ने iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें आपको Face Id सिस्टम भी दिया गया है। म्यूट बटन को एक्शन बटन से रिप्लेस कर दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको लेटेस्ट A18 चिप दिया गया है और USB-C पोर्ट भी मिलेगा। कैमरे की बात करें तो iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल (MP) का रियर कैमरा, फ्रंट पर सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढे़ंः-जल्द लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy M16 5G और M06 5G, जानिए क्या होंगी खूबियां