डोनाल्ड ट्रंप का Tariff बम अब आम लोगों के सिर पर फटने वाला है क्योंकि दुनिया भर के तमाम देशों पर लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के चलते टेक कंपनियों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है। इससे सबसे गहरा झटका Apple Product के दीवाने लोगों को लगने वाला है क्योंकि खबर आ रही है कि iPhone 16 Series की कीमतें जल्द ही बढ़ने वाली हैं।
30 फीसदी तक बढ़ सकते हैं दाम
एप्पल कंपनी iPhone सहित अधिकतर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन में ही करती है और इस देश पर डोनाल्ड ट्रंप ने भारी Tariff लगा दिया है, जिसका सीधा असर एप्पल कंपनी पर पड़ रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि जल्द ही एप्पल कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के प्राइस बढ़ा सकती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जल्द ही एप्पल iPhone 16 Series के दामों में 30 प्रतिशत की भारी-भरकम वृद्धि करने जा रही है।
iPhone 16 Series इतनी हो जाएगी महंगी
यूबीएस एनालिस्ट संदीप गंगोत्री की मानें तो भारी टैरिफ के चलते एप्पल कंपनी iPhone 16 Series के दामों में बढ़ोत्तरी करने वाली है। कहा कि iPhone 16 Pro Max की कीमत 350 डॉलर यानी करीब 30,000 रूपए तक बढ़ाई जा सकती है। एनालिस्ट ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो अमेरिका में iPhone 16 Pro Max की कीमत 1550 डॉलर यानी लगभग 1,33,648 रूपए हो जाएगी।
यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 16 Series के साथ ही iPhone 16 Pro की कीमत में भी 120 डॉलर यानी 10,347 रूपए की बढ़ोत्तरी कंपनी कर सकती है। हालांकि, अभी तक एप्पल कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफीशियल जानकारी साझा नहीं की है लेकिन टैरिफ वार के बीच यह अनुमान लगाया गया है। कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी टैरिफ का कुछ बोझ खुद उठाएगी और कुछ बोझ अपने ग्राहकों के कंधों पर डालने वाली है। इस तरह अब आम लोगों पर टैरिफ वार का सीधा असर पड़ने जा रहा है।
बढ़ सकती हैं Apple की मुश्किलें
भारी टैरिफ लगने के बाद अगर Apple Company आईफोन सहित अपने अन्य प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोत्तरी करती है तो उसकी सेल्स में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस समय मार्केट में कंपनी की Sales में सुस्ती छाई हुई है और इसके इंटेलीजेंस फीचर्स भी ग्राहकों को कुछ खास पसंद नहीं आए हैं। ऐसे में अगर प्रोडक्ट के दाम बढ़ते हैं तो ग्राहक सैमसंग या फिर दूसरी कंपनियों की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-Vi से Jio में करना है स्विच, ये सिंपल स्टेप्स कर सकते हैं फॉलो